1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather : वेस्ट में आंधी तूफान और बारिश की आफत, जानिए मौसम का पूर्वानुमान

Weather : तेज हवाओं से भारी नुकसान हुआ है। पेड़ों के गिरने से बिजली लाइन टूट गई और कई स्थानों पर आपूर्ति रातभर बाधित रही। अब एक बार फिर से बरसात की आशंका है।

2 min read
Google source verification

Weather : दो दिन से भीषण गर्मी झेल रहे वेस्ट यूपी में बुधवार को तेज अंधड़ के साथ बरसात हुई। इस दौरान होर्डिंग और पेड़ तक गिर गए। सहारनपुर में दो लोगों की मौत हो गई मेरठ और गाजियाबाद में भी एक मौत बताई जा रही है। इस आंधी से गाजियाबाद में भरी नुकसान हुआ है। हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रही। इससे मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गजियाबाद और आसपास के शहरों में भी काफी नुकसान हुआ। अगले 24 घंटे के बारे में मौसम विभाग ने फिर से बरसात होने की आशंका जताई है।

हाइवे पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित

अधिकांश जगहों पर पेड़ टूट जाने की वजह से बिजली के खंभे टूट गए और इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बुधवार शाम को ही वेस्ट यूपी के शहरों में आसमान में बादल छा गए थे। यहां पिछले दो दिनों से गर्मी का विकराल रूप देखने को मिल रहा था। शाम को अचानक से मौसम बदला तो लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इसके बाद उन्हें तेज अंधड़ का सामना भी करना पड़ा। हाईवे पर कई जगह पेड़ टूटने से कई सड़क मार्ग भी बाधित हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान पावर कारपोरेशन को हुआ। पेड़ गिरने से कई जगहों पर बिजली लाइन टूट गई जिससे लोगों को भी खामियाजा भुगतना पड़ा। बिजनौर में पेड़ गिरने से दिल्ली पौड़ी नेशनल हाईवे घंटों बाधित रहा। बाद में पेड़ों को हटाकर इस मार्ग को खोला गया। सहारनपुर शामली मार्ग पर भी कई जगहों पर पेड़ सड़क पर गिर गए, बाद में इन्हें हटा दिया गया अगले 24 घंटे के बारे में मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के इन शहरों में फिर से तेज हवाओं के साथ बरसात होने की आशंका जताई है। मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में गुरुवार को भी हल्की बूंदाबांदी दिनभर चलती रही। मेरठ गाजियाबाद और आसपास के शहरों में हवाएं चलने से मौसम में तापमान में कमी महसूस की गई।

यह भी पढ़ें: UP News : शादी में नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद तीन युवकों को कार से कुचला, एक की मौत दो गंभीर