Rain Forecast: मौसम विभाग ने अगले दो दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।
Rain Forecast: यूपी में मानसून कि एक्टिव होने से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया। इसके अनुसार, आने वाले पांच दिनों में पूर्वी हिस्से में कई जगहों पर बारिश पड़ने के आसार हैं। 22 और 23 अगस्त को वेस्ट यूपी में भी कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों में बारिश पड़ने की संभावना जताई है। विभाग की माने तो आज वेस्ट यूपी और पूर्वांचल के कई इलाकों में बारिश पड़ सकती है। पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर तेज बारिश की उम्मी है। इसको लेकर विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों में तेज बारिश की संभावना
बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में सोमवार को तेज बारिश की संभावना है। यहां बादल गरजने और बिजली गिरने के भी आसार हैं।
इन जिलों में बिजली गिरने के आसार
संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और पास के इलाके।
यूपी में मौसम का हाल
22 अगस्त को प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। वेस्ट यूपी के इलाकों में बहुत तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। 23 अगस्त को भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार, पश्चिमी यूपी की कई जगहों पर बारिश हो सकती है।
इस दिन बिजली गिरने की संभावना
IMD के अनुसार, पश्चिमी यूपी में 24 अगस्त को कम बारिश हो सकती है। इस दिन के लिए कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। पूर्वी हिस्से में इस दिन गरज चमक के साथ बारिश पड़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है।