31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post Office और Bank FD में कौन सबसे बेस्ट, जानिए निवेश की सभी डिटेल

Post Office and Bank FD: आजकल पोस्ट ऑफिस और बैंक एफडी में अच्छी ब्याज मिल रही है। दोनों में पैसा लगाने से पहले निवेशक भ्रमित रहता है। आइए यहां बताते हैं दोनों में सबसे अच्छी क्या पोस्ट ऑफिस एफडी या बैक एफडी।

2 min read
Google source verification
Post Office और Bank FD में कौन सबसे बेस्ट, जानिए निवेश की सभी डिटेल

Post Office और Bank FD में कौन सबसे बेस्ट, जानिए निवेश की सभी डिटेल

Post Office and Bank FD: आजकल पोस्ट ऑफिस और बैंकों के बीच अधिक से अधिक निवेशक आकर्षित करने की होड़ मची हुई है। पोस्ट ऑफिस और बैंक की एफडी में क्या चुने निवेश के लिए इसको लेकर आम लोग भी भ्रमित हैं। वहीं अब पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office TD) की ब्याज दरों में बदलाव हुआ है। इसी तरह से कई बैंकों ने अपनी एफडी की दरों में बदलाव किया है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट भी एक तरह से एफडी है।
भारत में निवास करने वाले सभी नागरिक पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खोल सकते हैं। पिछले कुछ समय से एफडी और टीडी स्कीम में लोग निवेश कर रहे हैं। बता दें कि पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट(Post Office TD) की ब्याज दरों में अब बदलाव किया है। जुलाई-सितंबर की तिमाही में इन स्कीम की ब्याज दरें 7.5 फीसदी है। पिछले कुछ महीनों से देश के हर बैंक ने एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाया है। ऐसे में जरूर जान लेना चाहिए कि कहां निवेश करना चाहिए।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट या पोस्ट आफिस एफडी
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट भी एक तरह की एफडी है। इसमें निवेश की गई राशि निश्चत समय के लिए लिए निवेश की जाती है। वहीं, इसमें तय ब्याज दर पर रिटर्न मिलता है। ये पूरी तरह से सुरक्षित है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में अगर 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो जुलाई-सितंबर में 7.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

बैंक एफडी
देश में सभी बैंक में एफडी खुलवा सकते हैं। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) में 5 साल के एफडी पर 7 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। वहीं, इंडसइंड बैंक (Induslnd Bank) में 5 साल की एफडी पूरी होने पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। देश के बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 5 साल एफडी पर ग्राहक को 6.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।

एफडी और टीडी में कौन है बेहतर
पोस्ट ऑफिस में अपना खाता कोई भी खोल सकता है। पोस्ट ऑफिस में 10 साल के ऊपर के नाबालिग अपना खाता खोल सकते हैं। इसी के साथ कोई भी नागरिक देश के किसी भी बैंक में एफडी खुलवा सकता है। पोस्ट आफिस की एफडी 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। जबकि बैंक एफडी में ब्याज 7 प्रतिशत या इससे कम है।

यह भी पढ़ें : Nuh Violence: नूंह हिंसा के आरोपी यूपी में छिपे, इन जिलों में STF की दबिश

ऐसे होता है ब्याज की गणना
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना में ब्याज दर की गणना चक्रवर्ती ब्याज पर की जाती है। खाताधारक के खाते में ब्याज सालाना आधार पर जमा होती है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट को खोलने के लिए आपके पास भारत में किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है। कई बैंक में आप ऑनलाइन बी अकाउंट खुलवा सकते हैं।

Story Loader