Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पन्ना प्रमुख सम्मेलन में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ, गाजियाबाद को बताया स्मार्ट सिटी

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने तूफानी दौरे में मुजफ्फरनगर के बाद गाजियाबाद पहुंचे। यहां वह भाजपा के पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

2 min read
Google source verification
CM Yogi

CM Yogi: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नौ विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है। इन जगहों पर भाजपा के उम्मीदवार अपने सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए 10 साल के कामों को लेकर जनता के बीच पहुंचे हुए हैं।

'सपा व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पार्टी'

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले चुनाव 13 नवंबर को था। लेकिन कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए अब 20 नवंबर को कर दिया गया है। उन्होंने कहा, "अक्सर ऐसा होता है। अगर चांद न दिखाई दे तो ईद की तारीख भी बदल जाती है। तब विरोध नहीं होता है। लेकिन जब हिंदुओं की आस्था से जुड़ा कोई पर्व हो और उस पर एक संवैधानिक संस्थान तारीख बदल दे तो एक राजनीतिक पार्टी ने विरोध जताया है। वह समाजवादी पार्टी है, जो जन आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है, बेटी और बहन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है, नौजवानों के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है, व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पार्टी है।"

योगी ने सपा पर उठाए सवाल

योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में मौजूद लोगों से सवाल किया कि जो पार्टी नौजवान, किसान, महिला की सुरक्षा विरोधी हो उसे क्या चुनाव जीत कर जाना चाहिए?

उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के लोगों के साथ घटनाएं समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुई थीं। राज्य सरकार में मंत्री असीम अरुण के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने कन्नौज में ध्यान आकर्षित करते हुए बताया था कि वहां कॉलेज का नाम समाजवादी पार्टी ने बदल दिया था जिसे फिर से बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम पर किया गया है।

भाजपा सरकार में गाजियाबाद का हुआ विकास

सीएम योगी ने कहा कि देश में बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम से जुड़े पंच तीर्थों का निर्माण प्रधानमंत्री ने ही किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले गाजियाबाद का नाम सुनकर यहां पर गंदगी और आपराधिक गतिविधियों की याद आती थी। लेकिन अब यह एक स्मार्ट सिटी के रूप में उभर रहा है।

भाजपा सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गाजियाबाद के पास मेट्रो है, 12 लेन का हाईवे है और अपनी रैपिड ट्रेन भी है। आज यहां बहन बेटी सुरक्षित हैं। व्यापारी भी सुरक्षित है और सुरक्षा का माहौल है। आज कोई गाजियाबाद में व्यापारी का अपहरण नहीं कर सकता और फिरौती नहीं वसूल सकता है। अगर वसूलेगा तो वह यमराज के घर का दरवाजा खटखटा रहा होगा।

यह भी पढ़ें: आयुक्त की सख्त चेतावनी, परमिट के शर्तों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर एक अच्छा माहौल चाहिए तो भाजपा के विधायक को ही चुनकर लाना होगा, वह भी रिकार्ड मतों से। उन्होंने लोगों से घरों से बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की।