scriptएनसीआर के इन शहरों में ट्रैफिक के नियमो को तोड़ना पडेगा भारी | yogi govt soon started e traffic challan system in ghaziabad and noida | Patrika News
गाज़ियाबाद

एनसीआर के इन शहरों में ट्रैफिक के नियमो को तोड़ना पडेगा भारी

दिल्ली की तरह ग़ाज़ियाबाद और नोएडा में शरू होगी ई चालान ब्यवस्था, पहले चरण में दिए गए 153 ई मोबाईल

गाज़ियाबादApr 25, 2018 / 01:37 pm

Iftekhar

traffic police image
गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली की तरह अब यूपी के शहर गाजियाबाद और नोएडा में घुसने पर लोग यातायात के नियमों के प्रति संजीदगीं दिखाते नजर आएंगे। क्योकि अगर किसी ने अगर नियमों की धज्जी उडाने की कोशिश की तो चालान सीधा आपके घर पहुंचेगा। हालांकि इसमें भी आपके लिए सहूलियत बरती गई है कि आप अपने पेमेंट को पेटीएम से कर सकेगें। यूपी सरकार की तरफ से इसे अमलीय जामा पहनाते हुए पहले चरण में गाजियाबाद और नोएडा को ई मोबाईल फोन दिए गए है। इसकी मदद से चालान को काट कर नियमों का पाठ पढाने की कोशिश की जाएंगी।
यूपी के इस शहर को नगर विकास मंत्री ने दी 216 करोड के काम की सौगात

नोएडा और गाजियाबाद को दिए गए ई-मोबाईल
प्रदेश में ई-चालान की व्यवस्था पहले चरण में राजधानी लखनऊ के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में शुरू की जाएगी। इसको प्रारंभ करने के लिए गाजियाबाद को 154 ई- मोबाइल दिए गए हैं। नोएडा को 153 व लखनऊ में यह संख्या 194 हैं। प्रिंटर खरीदने के बाद ही शहर में यह व्यवस्था अमल में लाई जाएगी। अभी रसीद से ही वाहनों के चालान भुगतने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
जब पुुलिस ने चलाया ऑपरेशन चक्रव्यूह तो सड़कों पर ऐसा था नजारा, देखें वीडियो

नियम तोड़कर भागने पर घर पहुंचेगा चालान
रेड लाइट व चौराहों पर नियमों को ताक पर रखकर वाहन निकालने वाले भी अब बख्शे नहीं जाएंगे। ई- चालान मोबाइल फोन के माध्यम से ऐसे लोगों पर यातायात पुलिस शिकंजा कसेगी। अगर कोई वाहन चालक नियम की अनदेखी कर रेड लाइट होने पर सड़क क्रास करता है तो उसके वाहन का फोटो ई-मोबाइल फोन में आ जाएगा। लोकेशन की फोटो के साथ चालान वाहन के कागजात में लिखे पते पहुंच जाएगा।
योगी सरकार के फीस रेगुलेटरी बिल को अभिभावको ने किया खारिज, 28 को होगा हल्ला बोल

ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कहना
ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश तिवारी ने बताया कि ई-चालान मोबाइल के तहत जिस वाहन का चालान कटेगा उसकी
सूचना वाहन स्वामी के मोबाइल पर मैसेज से तुरंत ही पहुंच जाएंगी। वाहन के कागजात में जो मोबाइल नंबर
अंकित होगा उसी पर संदेश की यह सुविधा रहेगी। ताकि दूसरे व्यक्ति के भी वाहन ले जाने पर मालिक को
उसके चालान होने की जानकारी मिल जाए।

Home / Ghaziabad / एनसीआर के इन शहरों में ट्रैफिक के नियमो को तोड़ना पडेगा भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो