गाज़ियाबाद

‘लड़कियां बहुत बचा ली अब बेटों को संभालो’, तीन पेज का सुसाइड नोट लिख युवक ने की खुदकुशी

गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र से एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

2 min read

घटना लोनी कोतवाली क्षेत्र के बंथला इलाके की है जहां 28 साल के पवन ने मंगलवार रात को फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले पवन ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखा जिसे उसने अपने परिजनों के लिए छोड़ा।

प्रेमिका और उसके दो दोस्त करते थे ब्लैकमेल

परिवार की ओर से पुलिस को सूचित किए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो पवन पेशे से ढलाई का काम करता था और अपने परिवार के साथ बंथला इलाके में रहता था। पवन ने बताया है कि उसकी प्रेमिका और उसके दो पुरुष मित्र उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या का फैसला किया।

नगदी और जेवर का भी किया जिक्र

पवन के सुसाइड नोट में भी इस ब्लैकमेलिंग का विस्तार से उल्लेख है। उसने लिखा है कि वह अपनी प्रेमिका से बेहद प्यार करता था लेकिन अब वो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही है। नोट में उसने उन लोगों के नाम भी लिए हैं जो उसे धमकियां दे रहे थे। उसने यह भी बताया कि दिल्ली निवासी आरोपी उससे नकद पैसे और कुछ जेवर भी ले चुके हैं।

जब परिजन पवन के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने उसे फंदे से लटका पाया। साथ ही सुसाइड नोट भी वहीं मिला। परिजनों के अनुसार, लड़की और उसके दोनों साथी दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने पवन से आर्थिक रूप से फायदा उठाया और उसे मानसिक रूप से परेशान किया।

‘लड़कियां बहुत बचा ली अब बेटों को संभालो’

सुसाइड नोट में पवन ने लिखा, "लड़कियां बहुत बचा ली अब बेटों को संभालो। बस मैं हार गया हूं। मुझे इंसाफ दिला देना। सरफराज को बीएनएस की धारा 108 के तहत सजा मिलनी चाहिए, जिसमें 10 साल की सजा का प्रावधान है।" उसने आगे लिखा, "मैं उस लड़की से बहुत प्यार करता था, लेकिन अब वह और उसके साथी मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। रानी आंटी और अनामिका भी इसमें शामिल हैं। मैं अब और नहीं झेल सकता।"

पुलिस अधिकारी सिद्धार्थ गौतम (एसीपी लोनी) ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Also Read
View All

अगली खबर