Afzal Ansari released on bail: गाजीपुर के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को आज गाजीपुर जिला जेल से रिहा कर दिया गया, उनके विधायक भतीजे मन्नू अंसारी खुद उन्हें लेने पहुंचे थे।
Afzal Ansari released on bail: माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया है। जेल से बाहर निकलते वक्त अफजाल अंसारी की गाड़ी धीमी हुई तो पत्रकारों से मुस्कुराते हुए कहा कि मेरी तबीयत ठीक है, कल आप सब से बात करता हूं। पूर्व सांसद को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश 24 जुलाई को दिया था। इस दौरान सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रही।
माफिया मुख्तार अंसारी और उसके भाई पूर्व सांसद अफजाल के खिलाफ कृष्णानंद राय हत्याकांड और नंदकिशोर रूंगटा के अपहरण व हत्याकांड को आधार बनाकर मुहम्मदाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। एमपी-एमएलए कोर्ट ने 29 अप्रैल को माफिया मुख्तार को दस व अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाते हुए जेल भेज दिया था। इसके बाद अफजाल के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी की थी मंजूर
24 जुलाई को सुनवाई करते हुए प्रयागराज हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी मंजूर कर लिया। हालांकि, सजा पर रोक नहीं है। गुरुवार की दोपहर जिला जेल प्रशासन को जमानत का पत्र मिला। इसके तुरंत बाद जिला जेल पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई। एक प्लाटून पीएसी के साथ काफी संख्या में फोर्स तैनात रही।
शाम करीब 7.30 बजे जेल से हुआ रिहा
शाम को अफजाल के भतीजे व मुहम्मदाबाद विधायक सुहैब अंसारी पहुंचे। देर शाम करीब 7.30 बजे अफजाल अंसारी जेल से रिहा हुए। इसके बाद सुहैब अंसारी की गाड़ी में बैठकर मुहम्मदाबाद अपने आवास के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके समर्थकों की भी भारी भीड़ लगी रही।