ददरी घाट पर उस समय सनसनी फैल गई जब गंगा नदी में एक भारी-भरकम पत्थर तैरता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो हैरान रह गए।
Ghazipur news: गाजीपुर जिले के ददरी घाट पर उस समय सनसनी फैल गई जब गंगा नदी में एक भारी-भरकम पत्थर तैरता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो हैरान रह गए। बाद में उन्होंने पत्थर को किनारे लाकर रस्सी से बांध दिया ताकि वह बहकर आगे न चला जाए।
पत्थर को देखकर स्थानीय लोग उसे चमत्कारी मानते हुए उसकी पूजा-अर्चना करने लगे। महिलाएं हों या पुरुष, सभी श्रद्धालु पत्थर को भगवान का रूप मानकर फूल-माला चढ़ा रहे हैं और दीप जला रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह पत्थर वाराणसी की दिशा से बहते हुए गाजीपुर पहुंचा है और इसका वजन भी काफी अधिक है। फिलहाल यह पत्थर स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है, और बड़ी संख्या में लोग इसे देखने और पूजा करने के लिए घाट पर जुट रहे हैं।
प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि यह कोई दैवीय संकेत है।