18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामने आया यूपी का सबसे चर्चित ‘नकल कांड’, 32 के खिलाफ मामला दर्ज

केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक व अन्य दो सहयोगियों समेत 28 छात्रों पर मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nandan Singh

Jul 10, 2016

copied case

copied case

गाजीपुर.
गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके के बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज में पिछले दिनों हुई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में नकल के दम पर एक ही कमरे के 10 छात्रों का टॉपर लिस्ट के टॉप टेन सूची में आ जाने से हड़कंप मच गया था। जब इसकी जानकारी शासन को हुई तो आनन-फानन में 28 परीक्षार्थियों के रिजल्ट को रोक कर जांच बैठाया दिया गया था।


एक महीने तक चली जांच के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज गाजीपुर के प्रिंसिपल द्वारा सदर कोतवाली में बुद्धम् शरणम् इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक व अन्य दो सहयोगियों समेत 28 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक रामकिशोर ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा परीक्षा अधिनियम के तहत केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक व अन्य दो सहयोगियों समेत 28 छात्रों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। जांच के दौरान इससे संबंधित और जो लोग दोषी पाए जाएगें तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


अब सवाल यह उठता है कि किस व्‍यक्ति ने परीक्षार्थियों के परिजनों से पैसा लेकर इस पूरे नकल अभियान का ब्‍लू प्रिंट तैयार किया और छात्रों के सीटिंग प्लान से लेेकर उत्‍तर पुस्‍तिकाओं के सारे प्रश्नोत्‍तर की हल सीट उपलब्‍ध किसने कराया।



ये भी पढ़ें

image