एक महीने तक चली जांच के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज गाजीपुर के प्रिंसिपल द्वारा सदर कोतवाली में बुद्धम् शरणम् इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक व अन्य दो सहयोगियों समेत 28 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक रामकिशोर ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा परीक्षा अधिनियम के तहत केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक व अन्य दो सहयोगियों समेत 28 छात्रों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। जांच के दौरान इससे संबंधित और जो लोग दोषी पाए जाएगें तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।