
गाजीपुर सड़क हादसा
गाजीपुर. मोहम्मदाबाद थाना इलाके के पखनपुरा के पास मंगलवार को यात्रियों से भरी तेज पिकअप पलट गयी, जिससे पिकअप में सवार डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गये। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी मोहम्मदाबाद लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रेवतीपुर गांव निवासी रघुवर राम के बेटे का मुंडन संस्कार कराने लोग पिकअप वैन से भावर कोल थाना क्षेत्र स्थित मंगला भवानी के मंदिर पर जा रहे थे। पिकअप पखनपुरा गांव के पास जैसे ही पहुंची, अचानक गाड़ी के सामने एक साइकिल सवार व्यक्ति आ गया, जिसे देख पिकअप चालक घबरा गया और उसे बचाने में अपनी गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई, जिससे उसमें सवार लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए, हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
घायलों की चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और सभी घायलों को तत्काल निजी साधन से मोहम्मदाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां सभी घायलों का उपचार जारी है अभी तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
घायलों में रेवतीपुर गांव निवासी रीता 40 वर्ष, बिंदा देवी 50 , चंद्रावती 50 वर्ष, किसमति पत्नी छेदी, अंकिता 19 वर्ष मीरा 35, सुशीला 50, कुंती 40, मालती 35, शकुंतला 50, रेशमी 50, पुष्पा 35 मिंता 40 , एवं शिव प्रसाद 70 वर्ष निवासी शेरपुर खुर्द गांव शामिल है।
BY- ALOK TRIPATHI
Published on:
09 Apr 2019 12:01 pm

बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
