30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार से नाराज किसानों ने जब सड़क पर फेंक दिये सैकड़ों क्विंटल आलू, देंखें तस्वीरें

यूपी के गाजीपुर में नाराज किसानों ने सड़क पर फेंके सैकड़ों बोरे आलू।

2 min read
Google source verification
farmers Throw Potato on Road in UP

गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर जिले में आलू किसानों की नाराजगी कुछ अलग ही अंदाज में नजर आयी। यहां किसानों ने सैकड़ोंं क्विंटल आलू सड़क पर फेंक दिये।

farmers Throw Potato on Road in UP

बडी तादाद में किसान गाजीपुर के जिला मुख्यालय पहुंच गए और गाड़ियों पर लादकर लाए अपने आलू के बोरे सड़क पर उंडेल दिये।

farmers Throw Potato on Road in UP

किसानों को सड़क पर सैैैैकड़ों बोरे आलू फेंकते देखकर लोग हैरान रह गए। किसानों ने आलू फेंककर सरकार से आलू की फसल का समर्थन मूल्य गेहूं के बराबर रखने की मांग की।

farmers Throw Potato on Road in UP

आलूू फेंकने के साथ किसानों ने ट्रकों में भरकर लाए छु्ट्टा पशुओं को जिला मुख्यालय पर हांक दिया। इसकी खबर मिलते ही उन्हें मना करने पहुंचे एसडीएम सदर से उनकी झड़प हुई।

farmers Throw Potato on Road in UP

इस दौरान कई किसान पशु क्रूरता करते दिखे, जो शु उठ नहीं पा रहे थे उन्हें गाड़ी से मुख्यालय पर घसीट कर ले जा रहे थे।

farmers Throw Potato on Road in UP

किसानों के इस प्रदर्शन की अगुवाई किसान महासभा ने की थी, इसके कार्यकर्ताओं और किसानों ने जमकर योगी सरकार के खिलाफ नाराजगी का इजहार किया।