30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghazipur Crime : महिला कांग्रेस नेता पर एसिड अटैक, मचा हड़कंप

Ghazipur Crime : गाजीपुर जनपद के जमानिया कोतवाली क्षेत्र में महिला कांग्रेस नेता पर एसिड (तेजाब) से हमले का मामला सामने आया है। घटना तब हुई जब महिला कांग्रेस नेता जमानिया कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में शामिल होकर वापस जा रही थी। फिलहाल इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ghazipur Crime

Ghazipur Crime

Ghazipur Crime : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद की जमानिया कोतवाली क्षेत्र लोदीपुर मोहल्ले में बाएक सवार बदमाशों ने महिला कांग्रेस नेता पर एसडी अटैक कर दिया। इस एसिड अटैक में महिला का हाथ जड़ में आया और उसपर जख्म हो गया है। फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने महिला कांग्रेस नेता तहरीरी पर मुकदमा दर्ज करते हुए बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है। गायत्री देवी नगर पालिक अध्यक्ष पद की कांग्रेस से उम्मीदवार भी रह चुकी हैं।

समाधान दिवस से लौट रहीं थीं वापस
इस संबंध में महिला कांग्रेस नेता जमानिया स्टेशन निवासी गायत्री देवी ने बताया कि वह शनिवार को जमानिया थाने पर समाधान दिवस से वापस लौट रहीं थीं। उन्हें ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के लिए जाना था। इसी दौरान लोदीपुर मोहल्ले में बाइक से आये दो बदमाशों ने एसिड (तेजाब) से हमला कर दिया। पर वो इस हमले में बाल-बाल बच गयीं। उन्होंने बताया कि वह हट गयीं पर उनका हाथ एसिड की जद में आ गया।

पुलिस को दी सूचना, खुद पहुंच गयी अस्पताल

महिला नेत्री ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और खुद ही पीएचसी पहुंची और इलाज करवाया। सूचना पर ससीओ विधि भूषण मौर्या एवं प्रभारी निरीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया स्थानीय लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की है। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि महिला गायत्री देवी ने नामजद तहरीर दी है। इसपर अशोक, विनोद और आकांक्षा पर मुकदमादर्ज कर इनकी तलाश और मामले की जांच की जा रही है।

Story Loader