
Ghazipur News
Ghazipur News : माफिया मुख्तार और उसके गुर्गों पर यूपी पुलिस का शिंकजा कसता जा रहा है। इसी क्रम में गाजीपुर पुलिस ने रविवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश के क्रम में मुख्तार के चिह्नित गैंग IS-191 के शातिर गुर्गे जाकिर हुसैन उर्फ विक्की की एक करोड़ 50 लाख की अचल सम्पत्ति कुर्क कर ली। इस दौरान नगर कोतवाली के मुस्तफाबाद इलाके में स्थित इस मकान पर डुगडुगी भी पुलिस द्वारा बजवाई गई।
11 जून को जंगीपुर थानाध्यक्ष ने दी थी रिपोर्ट
इस सम्बन्ध में एसपी गाजीपुर ने बताया कि शासन द्वारा चिह्नित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 11 जून को थानाध्यक्ष/विवेचक थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर द्वारा दी गई रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर के द्वारा पारित कुर्की आदेश के अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत आईएस-191 गैंग का सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी/ सदस्य अभियुक्त जाकिर हुसैन उर्फ विक्की पुत्र शफाअत हुसैन निवासी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर की अनुमानित मार्किट वैल्यू 1 करोड़ 50 लाख रुपए की अचल संम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण किया गया है।
मार्च 2010 में खरीदी थी जमीन
उन्होंने बताया कि अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर आम जनता में भय और अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक,भौतिक व अन्य दुनियावी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रिया कलाप से बेनामी अचल संपत्ति अर्जित की थी। विक्की ने एक्ट कुर्क की गई जमीं मार्च 2010 में खरीदी थी। यह जमीन उसके नाम से मौजा मुस्तफाबाद ,शहर गाजीपुर परगना व तहसील गाजीपुर के नगरपालिका संख्या-14 व 16 में रकबा 211.03 वर्ग मीटर दर्ज है।
Published on:
25 Jun 2023 04:13 pm

बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
