
Ghazipur News
Ghazipur News : बिहार के मुंगेर से अवैध असलहा लाकर वाराणसी से बलिया तक सप्लाई करने वाले तीन अस्लाह तस्करों को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से 4 अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस ने इन्हे करंडा थानाक्षेत्र के बेलसड़ी पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों ने कुछ और तस्करों के नाम पूछताछ में बताए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लग गई है और पकड़े गए तस्करों को सम्बंधित धराओं में जेल भेज दिया गया है।
वाहन चेकिंग में हुए गिरफ्तार
एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि करंडा थानाध्यक्ष मनगलावर की देर रात बेलसड़ी पुल पर वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर तीन युएव्क आते हुए दिखाई दिए जिन्हे रुकने का इशारा किया गया तो वो भागने लगे। इसपर पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पकडे गए लोगों जमा तलाशी ली गई तो उनके पास से 0.32 बोर की चार अदद पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल बाइक, 02 मोबाइल और 1800 रुपये बरामद किया गया।
विशाल सिंह पर दर्ज हैं 7 मुकदमें
एसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर असलहा तस्कर हैं। तीनों क्रमशः राजन सिंह उर्फ साहिल निवासी ग्राम माहेपुर थाना करण्डा गाजीपुर, विशाल यादव निवासी ग्राम रामानन्द का पुरा, ताजपुर थाना करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर और हर्ष सिंह निवासी ग्राम सेवराई थाना गहमर जनपद गाजीपुर के रहने वाले हैं। इनमे से विशाल यादव के ऊपर हत्या का प्रयास, पाक्सो एक्ट सहित आर्म्स एक्ट के कुल 7 मुकदमें गाजीपुर जनपद में दर्ज हैं।
Published on:
13 Jul 2023 09:13 am

बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
