गाजीपुर

Ghazipur News : बीमारियों से बचाने का लालच देकर करवा रहे थे धर्मांतरण, तीन गिरफ्तार

Ghazipur News : गाजीपुर जनपद में एक बार फिर धर्मांतरण करने का मामला सामने आया है। सैदपुर कोतवाली पुलिस ने शरीफपुर गांव में सूचना के बाद छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Sep 18, 2023
Ghazipur News

Ghazipur News : गाजीपुर धर्मांतरण का मामला सामने आ रहा है। हाल ही में एक पादरी को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी क्रम में सक्रिय पुलिस को रविवार को भी सफलता मिली जब क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्तों की सूचना पर सैदपुर थानाक्षेत्र के शरीफपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक स्थान जहां तिरपाल और टीनशेड डालकर प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराय जा रहा था वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए सैदपुर कोतवाली एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार और सीओ विजय आनंद शाही भी पहुंचे और पूछताछ की ।

प्रार्थना सभा में चल रहा था धर्मांतरण का खेल
सैदपुर पुलिस ने बताया कि सैदपुर के शरीफपुर गांव में एक स्थान पर टीनशेड और तिरपाल डालकर प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मान्तरण करवाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। यह सूचना क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह और कार्यकर्ता भवानी कुमार सिंह ने दी थी जो मौके पर धर्मान्तरण की सूचना पर पहुंचे थे। इसपर मौके पर भारी पुलिसफोर्स के साथ दबिश दी गयी और तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

गंभीर बीमारियों से मुक्ति के नाम पर धर्मान्तरण का खेल

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया शरीफपुर गांव के विजय बहादुर यादव उर्फ़ विजेंद्र, विपुल यादव और रईसपुर के कमलेश यादव ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। इसमें गंभीर लाइलाज बीमारियों से मुक्ति और पैसों का प्रलोभन देकर धर्मान्तरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था। पुलिस तीनों को पकड़कर थाने ले आयी और मौके से पम्फलेट और किताबें भी बरामद की हैं।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने की पूछताछ

घटना की गंभीरता को देखते हुए सैदपुर कोतवाली पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार पहुंचे और पकडे गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पकड़े गए आरोपियों को सम्बंधित धराओं में जेल भेजा जा रहा है।

Published on:
18 Sept 2023 08:06 am
Also Read
View All

अगली खबर