UP Weather: मौसम विभाग ने अगले 8 घंटे में झमाझम बारिश की चेतवानी जारी की है। बारिश से आम जन जीवन प्रभावित होगा। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
UP Weather: मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। 13 और 14 जुलाई को राज्य के 23 जिलों में बारिश का सिलसिला चलता रहेगा। मानसून की ट्रफ लाइन उत्तरी छोर से होकर गुजर रही है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवातीय दबाव भी बना हुआ है।
24 घंटों में पश्चिमी यूपी में एक्टिव रहेगा मानसून
बीते 24 घंटों में पश्चिमी यूपी में मानसून एक्टिव रहेगा। पूर्वांचल में मौसम समान्य रहेगा। पूर्वी UP में कई स्थानों पर और पश्चिमी यूपी में अधिकांश स्थानों पर हल्की से लेकर सामान्य बारिश हुई। कही-कहीं भारी बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में बिजनौर के चन्द्रपुर और नजीबाबाद में सात-सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी। मुरादाबाद, रामपुर के बिलासपुर में छह-छह, मुरादाबाद के कांठ, औरय्या, गाजीपुर में पांच-पांच, बिलारी, कासगंज, अमरोहा के नौगंवा सादात, बदायूं के बिसौली, जालौन के कालपी, कन्नौज के छिबरामऊ, प्रयागराज, करछना, तिर्वा में चार-चार सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गयी।