बाहुबली बृजेश सिंह के भतीजे सकलडीहा विधायक और बीजेपी नेता सुशील सिंह व केन्द्रीय रेल राज्यमन्त्री मनोज सिन्हा मोहम्मदाबाद के पूर्व भाजपा विधायक स्व. कृष्णानन्द राय की पूण्यतिथि के मौके पर मंगलवार को गाजीपुर में थे। इस दौरान बाहुबली मोख्तार अंसारी भाइयों के गढ़ में जब उन्हें मंच मिला तो वह अंसारी बंधुओं को ललकारने से नहीं चूके। जहां रेल राज्यमन्त्री मनोज सिन्हा ने मोहम्मदाबाद इशारों में अंसारी बंधुुओं को निशाना बनाते हुए कहा कि यहां से इसलामिक आतंकवाद को खत्म करने का वक्त आ गया है। उधर विधायक सुशील सिंह ने तो बिना नाम लिये हुए अंसारी बंधुओं को गिरगिट तक कह दिया। वह यहीं नहींं रुके। कहा कि इन्हें तो चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देना चाहिये।