scriptमुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त की बिल्डिंग पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर, भू माफियाओं में दहशत का माहौल | mukhtar ansari close aid ganesh dutt building destroyed with buldozer | Patrika News

मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त की बिल्डिंग पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर, भू माफियाओं में दहशत का माहौल

locationगाजीपुरPublished: Dec 06, 2020 11:45:00 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के बिल्डिंग टॉवर पर जिला प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलवा दिया गया। ये टॉवर 3 करोड़ 31 लाख 75 हजार की लागत से तकरीबन 8 साल पहले निर्माण कराया गया था। 12 नवंबर 20 को एसडीएम की कोर्ट ने इस टॉवर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था।

मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त की बिल्डिंग पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर, भू माफियाओं में दहशत का माहौल

मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त की बिल्डिंग पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर, भू माफियाओं में दहशत का माहौल

गाजीपुर. मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के बिल्डिंग टॉवर पर जिला प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलवा दिया गया। ये टॉवर 3 करोड़ 31 लाख 75 हजार की लागत से तकरीबन 8 साल पहले निर्माण कराया गया था। 12 नवंबर 20 को एसडीएम की कोर्ट ने इस टॉवर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। जिसपर गणेश दत्त मिश्रा ने हाई कोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने गणेश दत्त मिश्रा की अपील को पुनः डीएम गाजीपुर की कोर्ट में सुनवाई करने का आदेश दे दिया। इसके बाद डीएम की कोर्ट ने 8 सदस्यीय टीम द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद डीएम की कोर्ट ने एसडीएम कोर्ट के आदेश को बहाल करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दे दिया। जिला प्रशासन की मौजूदगी में 4 पोकलैंड मशीन लगाकर 6 मंजिला इमारत को धवस कर दिया गया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से भू माफियाओं में दहशत का माहौल व्याप्त है।
बता दें कि मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा अंसारी के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। ये इमारत अवैध रूप से धन अर्जीत कर मास्टर प्लान के विपरीत बनाया गया था। जिला प्रशासन द्वारा इससे पहले गणेश दत्त मिश्रा का दो असलाह निलबिंत कर जब्तिकरण की कार्रवाई की जा चुकी है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/https://youtu.be/NxOUTOB_WQg

ट्रेंडिंग वीडियो