मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त की बिल्डिंग पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर, भू माफियाओं में दहशत का माहौल
मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के बिल्डिंग टॉवर पर जिला प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलवा दिया गया। ये टॉवर 3 करोड़ 31 लाख 75 हजार की लागत से तकरीबन 8 साल पहले निर्माण कराया गया था। 12 नवंबर 20 को एसडीएम की कोर्ट ने इस टॉवर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था।

गाजीपुर. मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के बिल्डिंग टॉवर पर जिला प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलवा दिया गया। ये टॉवर 3 करोड़ 31 लाख 75 हजार की लागत से तकरीबन 8 साल पहले निर्माण कराया गया था। 12 नवंबर 20 को एसडीएम की कोर्ट ने इस टॉवर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। जिसपर गणेश दत्त मिश्रा ने हाई कोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने गणेश दत्त मिश्रा की अपील को पुनः डीएम गाजीपुर की कोर्ट में सुनवाई करने का आदेश दे दिया। इसके बाद डीएम की कोर्ट ने 8 सदस्यीय टीम द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद डीएम की कोर्ट ने एसडीएम कोर्ट के आदेश को बहाल करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दे दिया। जिला प्रशासन की मौजूदगी में 4 पोकलैंड मशीन लगाकर 6 मंजिला इमारत को धवस कर दिया गया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से भू माफियाओं में दहशत का माहौल व्याप्त है।
बता दें कि मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा अंसारी के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। ये इमारत अवैध रूप से धन अर्जीत कर मास्टर प्लान के विपरीत बनाया गया था। जिला प्रशासन द्वारा इससे पहले गणेश दत्त मिश्रा का दो असलाह निलबिंत कर जब्तिकरण की कार्रवाई की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: कुशीनगर में बड़ा हादसा, मजदूरों को ले जा रहे ऑटो की ट्रैक्टर से भिड़ंत, चार की मौत, घायलों की चीख पुकार से सहमे लोग
ये भी पढ़ें: नए साल में यूपी कैडर के 54 आईपीएस अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, 10 अफसरों की डीआईजी पद पर प्रोन्नति
अब पाइए अपने शहर ( Ghazipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज