UP Politics: सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि देश में जब भी कुछ अच्छा होता है तो उसका श्रेय प्रधानमंत्री लेते है। लेकिन जब भी कुछ बुरा होता है तो उसकी जवाबदेही नहीं लेते।
बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता जाने पर समाजवादी पार्टी के विधायक ओम प्रकाश सिंह का सोमवार को दर्द छलक गया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार का एक ही मकसद है कि कैसे भी विपक्ष को खत्म किया जाए। देश में जब भी कुछ अच्छा होता है तो उसका श्रेय प्रधानमंत्री लेते है। लेकिन जब भी कुछ बुरा होता है तो उसकी जवाबदेही नहीं लेते। रेलवे के प्राइवेटाइजेशन के कारण ही देश में अब तक सबसे बड़ा रेल हादसा हुआ है।
9 साल में भ्रष्टाचार, अत्याचार, दुराचार बढ़ा
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और वर्तमान में समाजवादी पार्टी के जमानियां विधानसभा से विधायक ओमप्रकाश सिंह से जब मीडिया ने मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर सवाल किया। इस पर ओ पी सिंह ने कहा कि इस सरकार में डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। इस सरकार में भ्रष्टाचार, अत्याचार, दुराचार में बढ़ोतरी हुई है। यहां तक कि बॉर्डर पर देश की रक्षा करने वाले फौजियों की सेवा अवधि को बीजेपी सरकार ने कम कर दिया है।
रेलवे के प्राइवेटाइजेशन के कारण हुआ हादसा
पूर्व मंत्री ने उड़ीसा में हुए रेल हादसे पर कहा कि प्राइवेटाइजेशन के नाम पर सरकार ने रेलवे को बर्बाद कर दिया है। हम पहली बार वह सुन रहे हैं कि आपस में तीन ट्रेनों का टकराव हुआ। इस रेल हादसे में सैकड़ों लोग मारे गए। सपा विधायक ने यह भी कहा कि कुछ भी बेहतर होता है तो उसका श्रेय सरकार लेती है। ऐसे में आखिर इतनी बड़ी रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा?
विपक्षियों के बोलने पर उनकी सदस्यता खत्म कर दे रही
सपा विधायक ने अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हर तरह का हथकंडा अपने विपक्षियों के खिलाफ अपना रही है। अफजाल अंसारी का बिना नाम लिए ही ओपी सिंह ने कहा कि विपक्षियों के बोलने पर उनकी सदस्यता तक यह सरकार खत्म करा दे रही है।
यह भी पढ़ें: Weather Update : थोड़े दिनों में होगी मूसलाधार बारिश, इस दिन UP पहुंचेंगे बादल, IMD ने दी जानकारी
मेरा इस चुनाव से कोई वास्ता नहीं
इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे गाजीपुर में होने वाले उपचुनावों को लेकर सवाल भी किया। इस पर ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि वह इन चुनावों में किसी तरह की कोई दावेदारी पेश नहीं करेंगे। वो इन चुनावों से दूर रहेंगे। इन चुनावों से उनका कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी जिम्मेदारी भी देगी तो पार्टी आलाकमान से इस बारे में बातचीत करेंगे। उन्होंने खुलकर तो नहीं, लेकिन इशारों में अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता खत्म होने पर अपनी संवेदना जाहिर की।