
सूर्यकुमार यादव
ipl 2023 आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस का सफर क्वालीफायर मैच में मिले हार के साथ खत्म हो गया। इस सीजन मुंबई इंडियंस की तरफ से कई शानदार मैच देखने को मिला। इन शानदार मैचों के पीछे सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी थी। सूर्या ने अपने आईपीएल करियर में पहली बार किसी सीजन में 600 से अधिक रन बनाने में सफलता हासिल की।
T20 करियर में कुल 6500 रनों को पूरा करने में कामयाबी हासिल की
बता दें कि सूर्यकुमार यादव अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से एक सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने यह कारनामा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए क्वालीफायर मैच के दौरान किया। बता दें कि इस सीजन में सूर्य ने कुल 605 रन जुटाए। सूर्यकुमार ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शतकीय पारी और 5 अर्धशतकीय पारी खेली। एक सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है। उन्होंने 2010 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए कुल 618 रन बटोरे थे। सूर्यकुमार यादव ने गुजरात के खिलाफ 61 रनों की पारी खेल कर अपने t20 करियर में 6500 रनों को पूरे करने में कामयाबी हासिल की।
तिलक वर्मा के मुंह में नींबू निचोड़ा था
बीते दिनों क्वालीफायर मैच के लिए मुंबई इंडियंस की टीम अहमदाबाद के लिए रवाना हो रही थी। फ्लाइट से सफर कर रही मुंबई इंडियंस की टीम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था, जिसमें सूर्यकुमार यादव अपनी ही टीम के प्लेयर दाहिने हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे थें। वीडियो में सूर्यकुमार यादव गहरी नींद में सो रहे तिलक वर्मा के मुंह में नींबू निचोड़ते दिख रहे थें।
Published on:
28 May 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
