29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजीपुर

सूर्यकुमार यादव के इंडियन टीम में सेलेक्शन पर गाजीपुर स्थित पैतृक गांव में जश्न

इंडियन क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव के पैतृक गाँव गाज़ीपुर के हथौड़ा में खुशी का माहौल क्रिकेट एसोसिएशन और क्षेत्र वासियों ने सूर्यकुमार के दादा विक्रमा यादव को किया सम्मानित गाज़ीपुर के हथौड़ा, खानपुर क्षेत्र के मूल निवासी हैं सूर्यकुमार यादव

Google source verification

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजीपुर. भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाले सूर्यकुमार यादव के गृह जनपद गाजीपुर और उनके पैतृक गांव हथौड़ा में उनकी कामयाबी को लेकर उल्लास है। उनकी कामयाबी को लेकर उनके गांव में एक आयोजन हुआ, जिसमें पूरे गांव के लोग मौजूद रहे। यह आयोजन में परिवार के साथ डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन “जीडीसीए” व स्थानीय लोगों की सहभागिता रही। सूर्यकुमार के दादा विक्रमा यादव को अंग वस्त्रंम पहनाकर सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


पोते की इस उपलब्धि पर दादा दादा खुश हैं। उनका कहना है कि 86 साल की उम्र में पोते ने उनका और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है, जिससे उन्हें स्वर्गिक आनंद मिल रहा है। इस आयोजन में चाचा राजकपूर यादव, संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष गाज़ीपुर डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन, स्थनीय गणमान्य बिन्देश्वरी सिंह, दोस्त कमलेश यादव, शाश्वत, राजकपूर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बताते चलें कि सूर्य कुमार यादव गाजीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र के हथौड़ा गांव के मूल निवासी हैं। उनके दादा समेत परिवार के दूसरे लोग आज भी गांव पर रहते हैं।

By Alok Tripathi