29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजीपुर

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की बहन के घर चोरी, रुपये गहने के साथ बंदूक व गोली भी ले गए

गाजीपुर में भोजपुरी अभिनेता निरहुआ की बहन के घर हुई चोरी, खिड़की काटकर घुसे चोर।

Google source verification

गाजीपुर. भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की बहन सुशीला देवची के घर बुधवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। खिड़की को कटर मशील से काटकर घर के अंदर घुसे और घर खंगाला। परिवार के लोगों का दावा है कि डेढ़ लाख नगद, दो नाली बन्दूक व 20 कारतूस, 14 थान सोने के कीमती जेवरात व महंगे कपड़े चोरों ने पार कर दिये।


बताया गया है कि गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव स्थित निरहुआ की बहन सुशीला देवी के घर पर बुधवार की देर रात चोरों ने धावा बोला। जब चोर घुसे तो घर के कुछ लेाग छत पर तो कुछ बाहर सो रहे थे। चोरों ने कमरे की खिड़की को कटर से काटा और घर में घुस गए।

 

अंदर रखे बक्सा, अलमारी और सूटकेस को खोल कर उसमें नगदी, जेवरात और कपड़े पार कर दिये। इसके अलावा चोर घर में रखी दो नाली बंदूक और कारतूस भी अपने साथ लेते गए। सुबह जब महिलाएं सोकर उठीं तो घर के अंदर का नजारा देखते ही अंदाजा लगाने में समय नहीं लगा। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। थानाध्यक्ष जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां छानबीन शुर कर दी। कासिमाबाद सीओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
By Alok Tripathi