scriptUP Weather : गाजीपुर में आकाशीय बिजली का कहर, चार महिलाओं सहित 5 की मौत, धान की रोपाई के दौरान हुआ हादसा | UP Weather 5 including four women died due to lightning in Ghazipur | Patrika News
गाजीपुर

UP Weather : गाजीपुर में आकाशीय बिजली का कहर, चार महिलाओं सहित 5 की मौत, धान की रोपाई के दौरान हुआ हादसा

UP Weather : आकाशीय बिजली से लोगों की मरने की खबर सुन सभी मृतकों के घर एसडीएम कासिमाबाद अश्विनी पांडेय पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि IMD ने गाजीपुर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

गाजीपुरJul 13, 2023 / 10:22 pm

SAIYED FAIZ

UP Whether

UP Whether

UP Weather : IMD ने गाजीपुर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में शाम में गाजीपुर में भी बारिश हुई पर यह बारिश कहर बनकर टूटी। गाजीपुर के बरेसर थानाक्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बिजली गिरने से 4 महिलाओं सहित 5 की मौत हो गयी। इस घटना की सूचना के बाद परजनों में कोहराम मचा हुआ है। बिजली गिरने से 3 लोग झुलसे भी हैं जिनका इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बरेसर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर

पुलिस के अनुसार शाम में शुरू हुई तेज बारिश में बिजली भी कड़क रही थी। इस गरज चमक के दौरान बरेसर थानाक्षेत्र के भदेसर निवासी सरिता देवी (45), माटा की रहने वाली गीता देवी (45), रीना राजभर (40), चक दरिया की रहने वाली रमिता देवी (40) और पहाड़पुर तौकीर गांव निवासी शत्रुघ्न बिंद (20) की मौत हो गई। हादसे में कासिमाबाद एवं मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के लगभग 3 लोग झुलस गए हैं। सभी इलाज अस्पताल में चल रहा है।
खेत में धान की रोपाई के समय हुआ हादसा

घटना के समय सभी अपने अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे जिसे समय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ। एसडीएम कासिमाबाद अश्विनी पांडेय ने बताया कि 4 महिलाओं सहित 5 की मौत है। आकाशीय बिजली से मौत होने की बात है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ले गई है, जिस समय यह हादसा हुआ सभी खेत में काम काम कर रहीं थीं। फिलहाल परिजनों में हंगामा मचा हुआ है।

Hindi News / Ghazipur / UP Weather : गाजीपुर में आकाशीय बिजली का कहर, चार महिलाओं सहित 5 की मौत, धान की रोपाई के दौरान हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो