बरेसर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर पुलिस के अनुसार शाम में शुरू हुई तेज बारिश में बिजली भी कड़क रही थी। इस गरज चमक के दौरान बरेसर थानाक्षेत्र के भदेसर निवासी सरिता देवी (45), माटा की रहने वाली गीता देवी (45), रीना राजभर (40), चक दरिया की रहने वाली रमिता देवी (40) और पहाड़पुर तौकीर गांव निवासी शत्रुघ्न बिंद (20) की मौत हो गई। हादसे में कासिमाबाद एवं मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के लगभग 3 लोग झुलस गए हैं। सभी इलाज अस्पताल में चल रहा है।
खेत में धान की रोपाई के समय हुआ हादसा घटना के समय सभी अपने अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे जिसे समय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ। एसडीएम कासिमाबाद अश्विनी पांडेय ने बताया कि 4 महिलाओं सहित 5 की मौत है। आकाशीय बिजली से मौत होने की बात है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ले गई है, जिस समय यह हादसा हुआ सभी खेत में काम काम कर रहीं थीं। फिलहाल परिजनों में हंगामा मचा हुआ है।