Today UP Weather: यूपी में बारिश ने दी दस्तक, गाजीपुर में जमकर गिरे ओले, देखें वीडियो
गाजीपुरPublished: May 25, 2023 10:18:43 pm
Today UP Weather: उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। गुरुवार को यूपी के कुछ जिलों में बौछारें तो कहीं तेज बारिश हुई है। हालांकि गुरुवार को गाजीपुर की कासिमाबाद तहसील के इलाकों में जमकर ओले गिरे।


गाजीपुर में जमकर ओले गिरे।
Today UP Weather: मई के महीने में लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यूपी में कभी बारिश तो कभी तेज धूप से मौसम बिगड़ा हुआ है। हालांकि, मानसून अभी दूर है लेकिन आज यानी गुरुवार को गाजीपुर की कासिमाबाद तहसील के इलाकों में जमकर ओले गिरे।