गिरिडीह। मंगलवार को एसीबी की टीम ने बेंगाबाद में एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। नगर थाना अलकापुरी स्थित आवास से टीम ने कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसीबी की टीम राजस्व कर्मचारी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार दाखिल खारिज कराने के नाम पर एक स्थानीय व्यक्ति से राजस्व कर्मचारी विजय वर्णवाल ने 11 रुपए रुपए की मांग की थी। उसने मामले की शिकायत एसीबी को कुछ दिन पहले ही की थी। इसी मामले में टीम ने मंगलवार को योजनाबद्ध तरीके से कर्मचारी के आवास पर यह कार्रवाई की।