16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 साल की लड़की को रास्ते में रोका और गन्ने के खेत में किया दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाख कोशिशों के बावजूद सूबे में महिलाओं और बच्चियों पर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं

2 min read
Google source verification
gonda crime news

गोंडा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाख कोशिशों के बावजूद सूबे में महिलाओं और बच्चियों पर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सरकार ने आधी आबादी की सुरक्षा के लिये एंटी रोमियो स्कवॉयड, महिला हेल्पलाइन समेत कई प्रयासों के जरिये अपराध रोकने का प्रयास किया है। लेकिन शायद ही कोई दिन ऐसा हो, जिस दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से महिला यौन शोषण का मामला सामने न आता हो। एक और ताजा मामला गोंडा जिले में सामने आया है। यहां एक नाबालिग बच्ची से दुराचार का मामला सामने आया है।

गोंड़ा के थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिये भिजवाया।

क्या है पूरा मामला
मामला बुधवार का है जब थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका शौच के लिये घर से बाहर गई थी। पहले से ही घात लगाये बैठे युवक ने उसे दबोच लिया और गन्ने के खेत की ओर जबनर खींचता हुआ ले गया। गन्ने के खेत में ले जाकर आरोपी युवक ने लड़की के साथ जबरन दुराचार किया। अपने मकसद में कामयाब होने के बाद वह पीड़िता को धमकी देता हुआ भाग निकला।

पीड़िता की मां ने दर्ज कराया केस
पीड़िता की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि जब उनकी लड़की शौच के लिये गई थी, आरोपी युवक उसे गन्ने के खेत में घसीट ले गया और उससे बलात्कार किया।

पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है आरोपी
चौकी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित नाबालिग लड़की के मां की तहरीर पर गांव के ही आरोपी युवक सूरज मिश्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी युवक फरार है। पुलिस हर संभावित स्थान पर उसकी छापेमारी में तलाश कर रही है। एस ओ ने बताया कि कुछ वर्षों पहले भी आरोपी युवक को दुष्कर्म के मामले में ही जेल भेजा गया था।

पुलिस बोली- जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी
16 साल की लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एडिशनल एसपी मणि लाल पाटीदार और सीओ तरबगंज कृष्ण चन्द्र सिंह और एसओ मौक पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी युवक सलाखों के पीछे होगा।