28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अपर पुलिस महानिदेशक को सुरक्षाकर्मियों ने किया चेक, जाने ऐसा क्यों हुआ

Devi patan mandir गोरखनाथ मंदिर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद गोरक्षा पीठ से जुड़े शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का अपर पुलिस महानिदेशक ने जायजा लिया। प्रवेश द्वार पर लगे सुरक्षाकर्मियों से स्वयं को चेक कराते हुए चेकिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification
img-20220409-wa0000.jpg

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देवीपाटन मंदिर गोरक्षा पीठ से जुड़ा होने के कारण पुराना नाता है। जब वे मुख्यमंत्री नहीं थे। तब भी देवीपाटन मंदिर मां पाटेश्वरी के दर्शन करने जाया करते थे। गोरखनाथ मंदिर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के ऊपर हमला होने के बाद इससे जुड़े मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। नवरात्रि पर्व को लेकर देवीपाटन में इन दिनों मेला चल रहा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। बलरामपुर जनपद नेपाल की सीमा से सटे होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जा रहा है। वैसे तो हमेशा यहां मेले के दौरान सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए जाते हैं। वर्तमान समय में मिशन शक्ति को लेकर के महिला सुरक्षाकर्मियों की बड़े पैमाने पर ड्यूटी लगाई गई है। वह मेले में दर्शन करने आई महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही हैं। उन्हें विषम परिस्थितियों में पुलिस से कैसे सहायता मिले इसके लिए विभिन्न नंबरों की जानकारी दे रही हैं।

जब अपर पुलिस महानिदेशक ने सुरक्षाकर्मियों से खुद को कराया चेक

अपर पुलिस महानिेदेशक सुरक्षा विनोद कुमार सिंह द्वारा देवी पाटन मन्दिर परिसर में लगे मेले तथा मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। प्रवेश द्वार पर अवैध वस्तुओं की चेकिंग में लगे कर्मी से स्वयं को चेक कराते हुये चेकिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा पूरी सतर्कता के साथ चेकिंग करने के निर्देश दिये गये। ड्यूटी मे लगे अन्य पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगण को ड्यूटी के दौरान सतर्क तथा श्रद्धालुओं के साथ उत्तम व्यवहार वृद्धों व अस्वथ्य लोगों की सहायता करने के साथ संदिग्ध प्रतीत होने पर व्यक्ति या फिर किसी वस्तु के दिखाई पड़ने पर गहनता से चेकिंग किया जाए। इसकी सूचना तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिये गये। उन्होंने

ड्यूटी में लगे पुलिस बल को जनपद के कन्ट्रोल रूम, पुलिस के उच्चाधिकारियों के मोबाइल नम्बर अपने फोन में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का अनावश्यक इस्तेमाल न करें। फायर ब्रिगेड के वाहनों तथा उस पर तैनात कर्मियों को तैयारी हालत में रहने के निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमंत कुटियाल अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव , क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह उपस्थित रहे।