
आरोपी प्लाटून कमांडर
गोंडा जिले के 30 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात एक सिपाही ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में प्लाटून कमांडर की शिकायत दर्ज कराई थी। सिपाही के खिलाफ रपट की कार्रवाई समाप्त करने के लिए प्लाटून कमांडर ने 10 हजार रुपए घूस मांगा था। बुधवार की शाम एंटी करप्शन टीम ने प्लाटून कमांडर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
अंबेडकरनगर जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के ककरही गांव के रहने वाले रूपेंद्र राव गोंडा जिले में 30 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर उसके खिलाफ रपट लिखी गयी थी। रुपेंद्र के इस रपट की कार्रवाई को खत्म कराने प्लाटून कमांडर सूबेदार राम केवल सिंह के पास गया था। रूपेंद्र का कहना है कि रपट की कार्रवाई को खत्म करने के लिए प्लाटून कमांडर 10 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था। रुपेंद्र ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी। इस शिकायत पर बुधवार को ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय सिंह के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। सिपाही रूपेंद्र को पैसे लेकर प्लाटून कमांडर के पास भेजा गया। पीएसी कैंटीन के बाहर जैसे ही प्लाटून कमांडर सूबेदार राम केवल सिंह ने सिपाही से 10 हजार रुपये लिए एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपी प्लाटून कमांडर सूबेदार राम केवल सिंह निवासी सिरसिया खोहिया थाना कसया जनपद कुशीनगर के खिलाफ नगर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
Published on:
16 May 2024 06:59 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
