27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी एटीएस की गिरफ्त में आया आईएसआई जासूस, मुकीम की मां का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

यूपी एटीएस की गिरफ्त में आया पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई जासूस मुकीम सिद्दीकी उर्फ अरशद की मां का बड़ा बयान सामने आया है। एटीएस ने मुकीम को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। मोहम्मद रईस सलमान और अरमान की गिरफ्तारी के बाद मुकीम का नाम सामने आया था।  

2 min read
Google source verification
img-20230802-wa0004_2.jpg

यूपी के गोंडा जिले से आतंकी सद्दाम के पकड़े जाने के बाद यूपी एटीएस लगातार जिले पर नजर बनाए हुए हैं। अयोध्या सटा होने के कारण जिले की संवेदनशीलता बढ़ गई है। आतंकी सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद लगातार जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने सलमान और तरबगंज थाना क्षेत्र दीनपुरवा के रहने वाले मोहम्मद रईस और उसके साथी मुकीम सिद्दीकी उर्फ अरशद लखनऊ से गिरफ्तारी के बाद मुकीम की मां का बड़ा बयान सामने आया है।

यूपी एटीएस अब तक गोंडा जिले के रहने वाले आतंकी सद्दाम सहित तीन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को लखनऊ से गिरफ्तार किए गए आई एस आई एजेंट मुकीम सिद्दीकी उर्फ अरशद को 10 दिनों के रिमांड पर लेकर यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है। गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के दीन पुरवा के रहने वाले मुकीम बीते दो वर्षों से पुणे में रहकर चूड़ी बेचने का काम करता था। मुकीम सिद्दीकी की मां शहीदा ने बताया मेरा बेटा पुणे में रहकर चूड़ी बेचने का काम करता था। एक सवाल के जवाब में उसकी मां ने बताया कि चुनाव के समय उनका बेटा घर आया था। करीब 9 दिनों तक रहने के बाद वापस चला गया। वह जरूरत पड़ने पर 5 हजार रुपए भेज देता था। उन्होंने कहा कि बेटे की दोस्ती रईस थी। जब दोनों घर पर आते थे। तो आपस में बैठकर बातचीत करते थे। कुछ दिन पहले मेरे घर पुलिस आई थी। बेटे को पूछ रही थी। मेरे बेटे ने लखनऊ में सरेंडर किया है। मेरा बेटा ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं है। हम देश में रहते हैं। अपने देश की रोटी खाते हैं। इसलिए देश के साथ हैं। अब जो कुछ जांच में होगा वह जांच एजेंसी जाने हम उस विषय में कुछ नहीं कह सकते हैं। मुकीम की उम्र वर्तमान में करीब 19 वर्ष है। वह कक्षा 10 पास है। घर पर उसकी मां और भाभी रहती हैं। उसका एक भाई मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। लखनऊ से मुकीम की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से तलाशी के दौरान एक मोबाइल, दो सिम और 617 रुपये नगद बरामद हुए है। न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद रिमांड पर लेकर एटीएस पूछताछ कर रही

है।

बीते 16 जुलाई को यूपी एटीएस ने रईस को उसके घर से किया था गिरफ्तार

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए के लिए जासूसी करने वाला रईस को यूपी एटीएस ने बीते 16 जुलाई को गोंडा जिले के तरबगंज थाना के गांव दीनपुरवा से गिरफ्तार कर उसे ले गई थी। जांच के दौरान पता चला कि मुंबई के रहने वाले अरमान ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई के हैंडलरो से रईस का संपर्क कराया था। उसके बाद रईस ने अपने साथियों की मदद से झांसी के मिलिट्री कैंप बबीना में घुसपैठ कर फोटो और वीडियो बना कर पाकिस्तान खुफिया एजेंसी को भेजा था। इस काम में रईस के साथ सलमान और मुकीम सिद्दीकी उर्फ अरशद भी शामिल था।