21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के लोग अंग्रेजों की मुखबिरी कर रहे थे-प्रमोद तिवारी

ग़ुलाम नबी ने सबरीमाला पर अमित शाह पर बोले-इसमें बेज्जती कोर्ट की हुई है।  

3 min read
Google source verification
gonda

भाजपा के लोग अंग्रेजों की मुखबिरी कर रहे थे-प्रमोद तिवारी

गोण्डा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा को अंग्रेजो को मुखबिर कहते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड वह अखबार है जब भाजपा के लोग अंग्रेजों की मुखबिरी कर रहे थे। नेशनल हेराल्ड एक ऐसा अख़बार था जो देश की आजादी की अलख जगा रहा था। उस अखबार को बचाने के लिए सोनिया और राहुल जी ने उसको एक ट्रस्ट में शामिल किया। इसमें कोई वित्तीय अनियमितता नहीं है यह मामला सब जुडिशल है। हम गर्व से कह सकते हैं। इस देश की आजादी की लड़ाई कांग्रेस ने लड़ी।

उनके सुझाव व समस्याएं सुनी
रविवार को आज जिले के आदम गोंडवी मैदान में कांग्रेस के जिलाकार्यकर्ता सम्मेलन में कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री गुलामनबी आजाद, वरिष्ठ नेता संजय सिंह, अमिता सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के उपस्थिति में पहले ब्लाक स्तर के पदाधिकारीयो से बूथों के गठन की जानकारी कर उनके सुझाव व समस्याएं सुनी और कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को वर्ष 2019 के चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। कार्यकर्ता सम्मेलन में नसीमुद्दीन सिद्दीकी और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को आना था किन्ही कारण वश नही आ पाए।

वहीं प्रमोद तिवारी ने मंच से हमला करते हुए और राहुल गांधी को शेर बताते हुए कहा कि चौकीदर ने बहुत ईमानदारी से कहा था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। लेकिन मैं राहुल गांधी की तारीफ़ करता हूं जब राहुल गांधी की जुबान बंद है तो एक शेर दहाड़ रहा है और हिसाब मांग रहा है। कि तुमने 526 करोड़ का राफेल 1670 करोड़ में क्यों खरीदा। इन्होंने भारतीय सेना और देश के साथ विश्वासघात किया है।

कोर्ट की बेइज्जती भी है, कोर्ट को धमकी भी है
वहीं गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अभी तक जवाहरलाल नेहरु से लेकर लाल बहादुर शास्त्री जी से लेकर राजीव गांधी जी से लेकर इंद्रा गांधी जी से लेकर नरसिंह राव से लेकर डाक्टर मनमोहन जी से लेकर आज कांग्रेस से हुआ उसकी सराहना दुनिया में होती है, लेकिन निंदा यदि कोई करता है तो केवल मोदी जी करते हैं, ये कितनी शर्म की बात है। जब वहां के प्रधानमंत्री हमारे नेहरु जी, इंदिरा गांधी जी की तारीफ करते हैं तो एक सिर नीचा हो जाता है। ग़ुलाम नबी ने सबरीमाला पर अमित शाह के बयान पर कहा कि इसमें बेज्जती कोर्ट की हुई है। कोर्ट की बेइज्जती भी है, कोर्ट को धमकी भी है। ये इतनी बड़ी धमकी कोर्ट को दी है और वो भी सुप्रीम कोर्ट को। अब यह सुप्रीम कोर्ट का काम है इसका जवाब दें।

इस बीमारी का नाम मैंने मंदिराइटिस दिया है

कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैंने पूर्व में इतनी बड़ी संख्या में सड़क पर मरी गायों को नहीं देखा, आज किसान छुट्टा पशुओं से परेशान है रात्रि भर किसानों को खेतों की रखवाली करना पड़ता है। आज सबसे ज्यादा तबाह किसान छुट्टा जानवरों से है। शिवराज सिंह को घोषणा मशीन कहने पे राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी को फन मशीन कहने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने शिवराज सिंह पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब आदमी हारने लगता है तो उसका दिमाग खराब हो जाता है, सन्निपात हो गया है सामने हार देख माफ़ कर दीजिए उनको मेरे कहने पे।

जब सन्नीपात हो जाता है तो दिमाग काम नहीं करता। जब हाइ टेम्प्रेचर हो जाता है तो आदमी आंय बांय साय बोलना शुरू कर देता है। इस समय शिवराज सिंह का मनसिक संतुलन ठीक नहीं है वरना ऐसी भाषा का देश के मुख्यविरोधी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए प्रयोग नहीं करते। राम मंदिर पर प्रमोद तिवारी बोले कि बीजेपी पहले साढ़े चार साल चुप रहती है और जैसे चुनाव आता है इसको बीमारी चढ़ती है। इस बीमारी का नाम मैंने मंदिराइटिस दिया है। इसको यह नाम इसलिए दिया है कि जैसे तमाम बीमारियां मौसमी होती हैं। यह भाजपा की मौसमी बीमारी है। जहां चुनाव देखा यह मुद्दा छेड़ देती है।