
देश के जाने माने पहलवानों ने बीते कुछ महीनों से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। महिला पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी बीच सोमवार रात को दिल्ली पुलिस गोंडा में बृजभूषण के घर पहुंची है। यहां 15 लोगों के लिए बयान दर्ज किए। इनमें ड्राइवर, माली और नौकर भी शामिल थे।
डेढ़ घंटे तक कर्मचारियों से सवाल-जवाब
गोंडा के विश्नोहरपुर स्थित घर पर पुलिस टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए। बृजभूषण की वर्किंग और व्यवहार को लेकर पूछताछ की। बयान दर्ज करने के बाद टीम रात 11:30 बजे दिल्ली रवाना हो गई।
अब तक कुल 137 लोगों के बयान दर्ज
बता दें कि एसआईटी अब तक कुल 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। फिलहाल अभी यह नहीं पता चला पाया है कि बृजभूषण के घर पहुंची दिल्ली पुलिस ने सिर्फ उनके करीबियों से पूछताछ की है या फिर बृजभूषण से ही पूछताछ की है।
Updated on:
06 Jun 2023 09:21 am
Published on:
06 Jun 2023 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
