28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wrestlers Protest: गोंडा में बृजभूषण के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 15 लोगों से पूछताछ

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर दिल्ली पुलिस पहुंची। दिल्ली पुलिस ने 15 लोगों के बयान दर्ज किए।

less than 1 minute read
Google source verification

गोंडा

image

Aman Pandey

Jun 06, 2023

Brij bhushan singh case update delhi police reached the house

देश के जाने माने पहलवानों ने बीते कुछ महीनों से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। महिला पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी बीच सोमवार रात को दिल्ली पुलिस गोंडा में बृजभूषण के घर पहुंची है। यहां 15 लोगों के लिए बयान दर्ज किए। इनमें ड्राइवर, माली और नौकर भी शामिल थे।

डेढ़ घंटे तक कर्मचारियों से सवाल-जवाब
गोंडा के विश्नोहरपुर स्थित घर पर पुलिस टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक कर्मचारियों से सवाल-जवाब किए। बृजभूषण की वर्किंग और व्यवहार को लेकर पूछताछ की। बयान दर्ज करने के बाद टीम रात 11:30 बजे दिल्ली रवाना हो गई।

अब तक कुल 137 लोगों के बयान दर्ज
बता दें कि एसआईटी अब तक कुल 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। फिलहाल अभी यह नहीं पता चला पाया है कि बृजभूषण के घर पहुंची दिल्ली पुलिस ने सिर्फ उनके करीबियों से पूछताछ की है या फिर बृजभूषण से ही पूछताछ की है।