22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बृजभूषण शरण सिंह ऐलान- बीजेपी लड़ाएगी तो हरियाणा से लड़ जाएंगे लोकसभा चुनाव

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह यूपी की जगह हरियाणा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा से ऑफर मिल रहा है। पार्टी चाहेगी तो वहां से लड़ सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh React on Rahul Gandhi and Satyapal Malik Interview

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह।

एक टीवी चैनल से बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुझे तो चुनाव लड़ने के लिए हरियाणा से ऑफर आ रहा है। यह ऑफर भी कोई और नहीं वहां की जनता दे रही है। इसमें भी सबसे ज्यादा जाट समुदाय के लोग हैं। वह चाहते हैं कि हम हरियाण की किसी भी सीट से मैदान में उतर जाएं। बृजभूषण ने कहा कि पार्टी अगर वहां से उतारना चाहेगी तो जरूर चुनाव लड़ेंगे। यह भी साफ किया कि यूपी और हरियाणा के अलावा कहीं से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

दूसरे दल में जाने से बृभूषण शरण सिंह ने किया इंकार
बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया कि अगला चुनाव भी वह भाजपा के ही टिकट पर लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी या किसी भी अन्य दल में जाने की बातों से साफ इनकार किया। कहा कि मैं भाजपा में था और भाजपा में ही रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि आखिर उन्हें टिकट क्यों नहीं मिलेगा। उनका गुनाह क्या है।

बृजभूषण सिंह ने कहा-अयोध्या से खास लगाव
बृजभूषण ने कहा कि मेरा अयोध्या से खास लगाव है। मैं वहां जाता रहता हूं। मेरे बार-बार जाने पर मीडिया वाले इसे चुनाव से जोड़ देते हैं। मुझसे पूछते हैं कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं क्या। मैं उन्हें बता चुका हूं कि कैसरगंज से सांसद हूं, वहीं से चुनाव लड़ूंगा। इसी के साथ जोड़ा कि अभी तो हरियाणा से ऑफर आ रहा है। वहां की जनता चाहती है कि हम हरियाणा की किसी भी सीट से चुनाव लड़ें। ऑफर देने वालों में सबसे ज्यादा जाट हैं। पार्टी अगर चाहेगी तो हरियाण जाकर चुनाव लड़ेंगे। बृजभूषण ने कहा कि और जगह तो नहीं जाएंगे लेकिन हरियाणा जाकर चुनाव लड़ेंगे।