10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा या साजिश ? लोको पायलट को सुनाई दी थी धमाके की आवाज

गोंडा में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के पीछे साजिश की आशंका भी सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के लोको पायलट को हादसे से पहले धमाके की आवाज सुनाई दी थी। अब रेलवे प्रशासन सभी एंगल से जांच में जुट गया है।

2 min read
Google source verification

गोंडा

image

Anand Shukla

Jul 18, 2024

Gonda Train Accident Chandigarh Dibrugarh Express Derails Suspicion of conspiracy

Dibrugarh Express Accident: उत्तर प्रदेश के गोण्डा में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। गुरुवार दोपहर को गोण्डा और मनिकापुर के बीच झिलाही रेलवे स्टेशन के पास चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इनमें पांच बोगियां पलट गई थीं। रेलवे और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हैं।

वहीं, इस हादसे के पीछे साजिश की आशंका भी सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के लोको पायलट ने हादसे से ठीक पहले किसी धमाके की आवाज सुनी थी। लोको पायलट की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन ने सभी एंगल पर जांच शुरू कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह के अनुसार सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की जांच कराई जाएगी।

रेलवे ने सहायता के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा, "ट्रेन मोतीगंज और ढिलाई के बीच पटरी से उतर गई। इस हादसे में 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और 2 लोगों की मृत्यु हुई है। हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द बचाव अभियान पूरा करना है ताकि ट्रेनें फिर से रूट पर चलना शुरू हो जाएं। एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे की टीम रेलवे ट्रैक की बहाली के लिए मौके पर पहुंच गई है।"

हादसे की उच्च स्तरीय जांच के दिए गए आदेश

रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही CRS जांच के अलावा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।