UP Weather Alert: मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में अगले 3 दिनों तक मानसून अपने पीक पर रहेगा और प्रदेश के 30 जिलों में जमकर बारिश होगी। इस दौरान तेज हावाएं भी चल सकती हैं।
UP Weather Alert: तेज गर्मी और उमस से बेहाल यूपी के लोगों को सुबह से हो रही बारिश ने राहत दी है। प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में जहां झमाझम बारिश हो रही है वहीं मध्य और पूर्वी यूपी के जिलों को बारिश की बूंदों का इंतजार है। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने आज देर शाम से लेकर अगले तीन दिन 29 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं। इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रतिघण्टे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। प्रभावित जिलों में मौसम विभाग ने लोगों को अगले 3 दिनों तक सचेत रहने को कहा है और इस दौरान घरों के अंदर रहने की सलाह दी है।
इन जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने यूपी के अलीगढ़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बुलंदशहर, बदायूं, आजमगढ़, जौनपुर, बांदा, हरदोई, आगरा, मथुरा, हाथरस, बरेली, महोबा, झांसी, कानपुर देहात, पीलीभीत, शाहजहांपुर, इटावा, कन्नौज, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, जालौन, औरैया, कुशीनगर और फर्रुखाबाद में अगले 3 दिनों तक जमकर आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।