16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डांस पार्टी कार्यक्रम में गाने की फरमाइश को लेकर दबंगों ने झोंका फायर, फिर पड़ गए लेने के देने

डांस पार्टी कार्यक्रम में दबंगों ने गाने की फरमाइश को लेकर फायर झोंक दिया। जिससे कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई।

2 min read
Google source verification
गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपी

बरही भोज कार्यक्रम में डांस पार्टी का आयोजन किया गया था। पड़ोस गांव से कुछ दबंग नाच देखने आए थे। बार-बार गाने की फरमाइश कर रहे थे। मना करने पर दबंगों ने फायर झोंक दिया। जिससे कार्यक्रम के आयोजक बाल- बाल बच गए। दूसरा फायर करने के लिए कारतूस भरते समय ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिया। जिससे आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने गुस्से में आकर उनकी बाइक तोड़ डाली।

गोंडा जिले के धानेपुर थाना के गांव दत्तनगर माफी में राजित राम शर्मा के घर बरही कार्यक्रम था। जिसमें डांस पार्टी का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम चल रहा था। रिश्तेदार और गांव के लोग नाच देख रहे थे। इसी दौरान मध्य रात में पड़ोसी गांव के आनन्द नगर दुल्हापुर बनकटन के रहने वाले सुनील कुमार पासवान, महेश यादव और सौरभ सिंह नाच देखने बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल से आ गये। बार-बार खड़े होकर कार्यक्रम में अपने गाने की फरमाईस को लेकर व्यवधान डाल रहे थे। जिसका कार्यक्रम के आयोजक राजित राम शर्मा और उनके मित्र ओमकार ने समझाने बुझाने का प्रयास किया। आरोप है कि वह लोग भड़क गए गाली गलौज देने लगे। वहां पर मौजूद गांव और परिवार के लोगों ने काबू करने का प्रयास किया, तो महेश और सौरभ ने ललकारते हुए कहा कि इन्हें जान से मार दो जिस पर सुनील कुमार पासवान ने अपने पैन्ट के वेल्ट में खोंसा हुआ कट्टा निकाल कर कहा कि ओमकार वर्मा बुहत बोल रहा है। आज खत्म कर देता हूँ , जान से मारने की नियत से निशाना साधकर मेरे मित्र ओमकार वर्मा के उपर कट्टे से फायर कर दिया। लेकिन गोली कान के पास से निकल गई। वह बाल बाल बच गए। जैसे ही दूसरी गोली कट्टे में लोड करने का प्रयास किया तो गाँव वालों तथा हम लोग लाठी डण्डा लेकर दौड़ा लिया। तो विपक्षी गिरते परते भाग गये। पीड़ित के शिकायती पत्र पर धानेपुर पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक बोले- आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया धानेपुर थाना क्षेत्र के गांव दत्तनगर में बरही का कार्यक्रम था। उसमें कुछ लोगों ने फायर कर कार्यक्रम में व्यवधान डालने का प्रयास किया था। हालांकि सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। उसमें आयोजक से तहरीर प्राप्त कर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई थी। इसमें तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने असलहा कहां से प्राप्त किया है। इसकी गहराई से जांच की जा रही है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।