Gonda News: डीएम नेहा शर्मा का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। जिलाधिकारी को लगातार चक मार्गों पर अतिक्रमण होने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर जिले के चार तहसीलों के एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। डीएम की पहल रंग लाई। अब तक 278 चकमार्गों को अतिक्रमण मुक्त कर उन पर मनरेगा से पटाई का काम शुरू हो गया है।
Gonda News: गोंडा डीएम नेहा शर्मा जिले में चकमार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत अब तक 278 चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया जा चुका है। इन पर ग्रामीणों ने काफी वर्षों से अतिक्रमण कर लिया था। जिंचक मार्गो को अतिक्रमण मुक्त किया गया है पर मनरेगा से मिट्टी पटाई करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि भविष्य में फिर दोबारा अतिक्रमण न हो सके।
Gonda News: गोंडा जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण संपर्क व्यवस्था को सुगम और विवादमुक्त बनाने की दिशा में चलाया गया विशेष अभियान अब परिणाम देने लगा है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में शुरू की गई चकमार्गों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मुहिम के तहत अब तक जिले के 278 चक मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।
यह कार्रवाई सभी तहसीलों में गठित 10-10 क्विक रिस्पॉन्स राजस्व टीमों के माध्यम से की गई। जिन्हें डीएम द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। कि तहसील समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले चकमार्ग संबंधी प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
चकमार्ग विवादों के स्थाई समाधान के लिए प्रशासन ने मनरेगा योजना के तहत मिट्टी पटान, मरम्मत और पटाई कार्य भी प्रारंभ कर दिए हैं। ताकि इन मार्गों की स्थिति भविष्य में स्थाई रूप से बहाल रहे। इस अभियान की कार्रवाईयों में ग्राम प्रधानों, ग्रामीणों और राजस्व टीमों की भागीदारी सुनिश्चित की गई। जिससे कार्रवाई पारदर्शी प्रभावी और समयबद्ध बनी रही।
गोंडा सदर तहसील के पण्डरी कृपाल, रूपईडीह, झंझरी एवं इटियाथोक विकास खंडों में 97 चकमार्ग मुक्त कराए गए।
करनैलगंज तहसील के करनैलगंज, कटरा बाजार, परसपुर और हलधरमऊ विकास खंडों में 82 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। मनकापुर तहसील में बभनजोत, छपिया और मनकापुर ब्लॉक में 40 चकमार्ग अतिक्रमणमुक्त हुए।
तरबगंज तहसील के नवाबगंज, तरबगंज, वजीरगंज और बेलसर क्षेत्रों में 59 चकमार्गों से अवैध कब्जे हटाए गए।
इसके अतिरिक्त, 9 अन्य मामलों में भी कार्रवाई की गई।
ग्राम बरसैनिया लखपतराय में 10 वर्षों से चले आ रहे खलिहान भूमि के कब्जे को जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल हटाया गया। ग्राम चुवाड़, बभनीपायर में चकमार्ग की पैमाइश कराकर ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया गया।
ग्राम बूढ़ापायर में तालाब की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर उपयोगिता सुनिश्चित की गई। ग्राम देवरिया, केशवनगर ग्रन्ट पश्चिमी एवं चकगौरा में भी शीघ्र कार्रवाई कर ग्रामीणों को राहत दी गई।