7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gonda: पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, फिर अपने हाथों से धुला मांग, पंडित बुलाकर मंदिर में प्रेमी के साथ कराई शादी

Gonda News: गोंडा में एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी की बाहों में रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद उसने पत्नी को नल पर ले जाकर अपने हाथों से उसके मांग का सिंदूर धूल दिया। फिर पंडित बुलाकर एक मंदिर में प्रेमी के साथ शादी करवा दी। जौनपुर व अंबेडकर नगर के बाद गोंडा में प्रेमी के साथ यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

2 min read
Google source verification
Gonda

मंदिर में कराई शादी का दृश्य फोटो सोर्स पत्रिका

Gonda News: गोंडा में पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान पति ने एक दिन अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को बुलाकर एक मंदिर में ले गया। जहां पर उसने अपने हाथों से पहले पत्नी के मांग का सिंदूर धूल दिया। इसके बाद पंडित बुलाकर वैदिक मंत्रोचार के साथ शादी करा दी। इस दौरान गांव के तमाम लोग मौजूद रहे। पत्नी से दो बच्चे भी है। एक बेटा और एक बेटी दोनों को संभालने की जिम्मेदारी खुद ले लिया।

Gonda News: अंबेडकर नगर और जौनपुर के बाद अब गोंडा में पत्नी की बेवफाई से परेशान एक पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ मंदिर में शादी करवा दी। पत्नी दो बच्चों की मां भी है। पति के स्वास्थ्य का फायदा उठाकर पत्नी प्रेमी के साथ व्यस्त रहती थी। पति ने पत्नी पर जहर देकर हत्या करने के प्रयास का भी आरोप लगाया है।

पत्नी और प्रेमी दोनों एक गांव के रहने वाले

गोंडा जिले के खोड़ारे थाना के गांव दौलतपुरग्रांट के मजरे दान बहादुरडीह गांव के रहने वाले हरिश्चंद्र की पत्नी करिश्मा का पड़ोस गांव दौलतपुरग्रांट के मजरे महराजगंज के रहने वाले शिवराज चौहान के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे परेशान होकर उसने प्रेमी के साथ पत्नी की शादी करने का फैसला किया। कहा जाता है कि एक दिन उसने पत्नी को रंगे हाथों प्रेमी के साथ पकड़ लिया। फिर ले जाकर मंदिर में प्रेमी के साथ शादी करा दी। महिला के दो बच्चे भी हैं। एक लड़का 11, वर्ष तथा लड़की 7 वर्ष की है। प्रेमी-प्रेमका दोनों एक ही गांव के निवासी हैं।

गांव वालों की मदद से पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा

पत्नी करिश्मा और शिवराज का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति को इसकी जानकारी थी। लेकिन वह प्रमाण नहीं पा रहा था। गुरुवार को हरिश्चंद्र ने गांव वालों की मदद से दोनों को एक साथ पकड़ लिया। मामला जब गांव में पहुंचा तो तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तब पति ने निर्णय लिया कि लोगों से छुपकर मिलने के बजाय ऐसे स्थित में कर दिया जाय। जिससे पत्नी को किसी से छुपना ना पड़े। तुरंत ही पति ने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करवाने का निर्णय कर लिया। अल्लीपुर के बुढ़ऊ बाबा मंदिर में दोनों को ले जाकर गांव वालों की मौजूदगी में हरिश्चंद्र की पत्नी करिश्मा और उसके प्रेमी शिवराज का विवाह कराया गया।

यह भी पढ़ें:Jaunpur: जौनपुर में पति ने प्रेमी के साथ कराई पत्नी की शादी, सुखद जीने की दी शुभकामनाएं, यह दृश्य देखकर दंग रह गए लोग

पत्नी का आरोप जबरन कराई शादी

पत्नी करिश्मा का आरोप है कि जबरन उसकी शादी कराई गई है। उसका कहना है कि थाने पर बात हो गई थी। मैं रास्ते पर आ रही थी। हमको यहां जबरदस्ती लाया गया है। पति से विवाद होने के कारण हम थाने पर गए थे। रास्ते में हमें शिवराज मिल गया। हमारा शिवराज से पूर्व से कोई संबंध नहीं था। सिर्फ वह हमें (ट्रेन) पर बैठा दिए थे। शिवराज छोड़कर आए थे। इतनी ही बात है।