
गोंडा जिले में Kajri Teej पर्व को लेकर प्रशासन ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं। कर्नलगंज स्थित सरयू नदी से नंगे पैर शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। सरयू नदी से जल भरकर शिव भक्त पृथ्वीनाथ और दुख हरण नाथ मंदिर पर जलाभिषेक का सिलसिला रविवार की शाम से शुरू हो गया है। यह सोमवार की देर शाम तक इसके जारी रहने की उम्मीद है। प्रशासन का अनुमान है कि 12 से 15 लाख श्रद्धालु इस बार जलाभिषेक करेंगे।
गोंडा जिले में करीब 50 वर्ष से कजरी तीज के पावन पर्व पर पवित्र सरयू नदी से जल भरकर नंगे पैर शिव भक्त जिले के दो प्रमुख मंदिर पृथ्वीनाथ और दुख हरण नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं। करनैलगंज से खरगूपुर तक और गोंडा तक सैकड़ो की संख्या में शिव भक्तों के लिए पंडाल लगाए जाते हैं। इन पंडाल में शिव भक्तों के लिए तरह-तरह के व्यंजन फल चाय नाश्ता सब कुछ निशुल्क में वितरण किया जाता है। पंडालो के सेवादार शिव भक्तों के लिए गर्म पानी दवा आदि की भी व्यवस्था करते हैं। पैदल चलते तमाम शिव भक्तों के पर भर आते हैं। ऐसे में सेवादार नमक पानी से पैर की धुलाई करके उनकी थकान को उतार देते हैं। सेवा भावना का बेमिसाल नमूना जिले में कजरी तीज पर्व पर देखने को मिलता है।
प्रेम पंडाल लगाकर मसूद आलम 16 वर्षों से कर रहे शिव भक्तों की सेवा
कजरी तीज का पर्व सांप्रदायिक सौहार्द का एक मिसाल भी है। पूर्व ब्लाक प्रमुख और कई बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके मसूद आलम खान 16 वर्षों से प्रेम पंडाल लगाकर शिव भक्तों की सेवा करते हैं। इनके साथ काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इनकी अगुवाई में शिव भक्तों की सेवा के लिए जुट जाते हैं। पंडाल में बड़े पैमाने पर शिव भक्तों के लिए फल की व्यवस्था की जाती है। जिसको मुस्लिम सेवादार शिव भक्तों को रोक कर उन्हें फल का वितरण करते हैं। मसूद आलम खान ने बताया कि वह वर्ष 2007 से कजरी तीज के अवसर पर कांवरियों को फल व मिष्ठान आदि वितरण करते रहे हैं। उनका कहना है कि वैसे तो कजरी तीज के दिन सैकड़ो पंडाल कांवरियों के लिए लगाए जाते हैं। उनके लिए फल मिष्ठान और तरह-तरह के पकवान उनको दिए जाते हैं। विशेषकर पुण्य के लिए लेकिन मेरा पंडाल प्रेम के लगता है। क्योंकि मेरा मकसद सबसे अलग है। हमारा मकसद भाईचारा को बढ़ावा देने आपसी सौहार्द को मजबूत करने हिंदू मुस्लिम एकता को इस जिले में परवान चढ़ाने की रही है। इस तरह के कार्य हम करते रहे हैं। भविष्य में भी करते रहेंगे। सेवादार में उनके साथ वकार ख़ान जिला पंचायत सदस्य कृष्ण चंद्र पाण्डेय , बी डी सी सदस्य फरमान खां सभासद ,निसार अहमद अंसारी पूर्व चेयरमैन ,सलाहुद्दीन प्रधान, नान बाबू गौतम,इरफान खां,जमील प्रधान मोबिन बी डी सी , मुराद नेता,सैफ कन्हैयालाल पाण्डे, बबलू पाठक सहित भारी संख्या में सेवादार मौजूद रहे।
Published on:
17 Sept 2023 08:28 pm

बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
