28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बोले, राहुल गांधी देश की स्थिति का अध्ययन करें, विपक्ष आरक्षण पर कर रहा राजनीति

बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन पर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया।

2 min read
Google source verification
screenshot_20230108-195812_chrome.jpg

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि राहुल गांधी को जीडीपी ,रोजगार और निर्यात पर बोलने से पहले देश की स्थिति का अध्ययन करना चाहिये। उन्होंने निकाय चुनाव के सवाल पर कहा कि विपक्ष आरक्षण पर केवल राजनीति कर रहा है। दलितों पिछड़ों का आरक्षण सबसे अधिक काम बीजेपी ने किया है।

सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कर रही काम

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा मोदी सरकार सभी वर्गों के लिये सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है। भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर नंदनी नगर में हैलीपेड का शुभारंभ किया। वहां स्थित गौमाता मंदिर में गौमाता की दिव्य प्रतिमा का अनावरण किया।

सांसद के जन्मदिन पर मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित IMAGE CREDIT: Patrika original

24 मेधावियों को मोटर साइकिल देखकर किया पुरस्कृत

सांसद ने जन्मदिन के अवसर पर मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित 24 मेधावियों को राज्यमंत्री संग मोटर साइकिल पुरस्कृत किया।

राहुल गांधी बोलने से पहले अध्ययन करें

राहुल गांधी के ट्वीट की 40% रोजगार, 27% GDP व 45% निर्यात सरकार की गलत नीतियों ने बृजेंद्र जैसे करोड़ों व्यापारियों की रीढ़ तोड़ दी है। केंद्रीय वित्तमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को जीडीपी, रोजगार और निर्यात पर बोलने से पहले अध्यन करना चाहिए।

अखिलेश यादव के ट्वीट पर साधा निशाना

अखिलेश यादव के ट्वीट कि देश प्रदेश में विश्वविद्यालयों में जब आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस में दलित, पिछड़े, आदिवासी, अध्यापकों और विद्यार्थियों को क्या मान सम्मान और स्थान मिलेगा। आरक्षण के खिलाफ यह भाजपा की पिछले दरवाजे की राजनीति तो नहीं है। मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष आरक्षण को लेकर महज राजनीति कर रहा है। आरक्षण को लेकर भाजपा ने सबसे अधिक कार्य किया है।