
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि राहुल गांधी को जीडीपी ,रोजगार और निर्यात पर बोलने से पहले देश की स्थिति का अध्ययन करना चाहिये। उन्होंने निकाय चुनाव के सवाल पर कहा कि विपक्ष आरक्षण पर केवल राजनीति कर रहा है। दलितों पिछड़ों का आरक्षण सबसे अधिक काम बीजेपी ने किया है।
सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कर रही काम
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा मोदी सरकार सभी वर्गों के लिये सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है। भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर नंदनी नगर में हैलीपेड का शुभारंभ किया। वहां स्थित गौमाता मंदिर में गौमाता की दिव्य प्रतिमा का अनावरण किया।
24 मेधावियों को मोटर साइकिल देखकर किया पुरस्कृत
सांसद ने जन्मदिन के अवसर पर मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित 24 मेधावियों को राज्यमंत्री संग मोटर साइकिल पुरस्कृत किया।
राहुल गांधी बोलने से पहले अध्ययन करें
राहुल गांधी के ट्वीट की 40% रोजगार, 27% GDP व 45% निर्यात सरकार की गलत नीतियों ने बृजेंद्र जैसे करोड़ों व्यापारियों की रीढ़ तोड़ दी है। केंद्रीय वित्तमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को जीडीपी, रोजगार और निर्यात पर बोलने से पहले अध्यन करना चाहिए।
अखिलेश यादव के ट्वीट पर साधा निशाना
अखिलेश यादव के ट्वीट कि देश प्रदेश में विश्वविद्यालयों में जब आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस में दलित, पिछड़े, आदिवासी, अध्यापकों और विद्यार्थियों को क्या मान सम्मान और स्थान मिलेगा। आरक्षण के खिलाफ यह भाजपा की पिछले दरवाजे की राजनीति तो नहीं है। मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष आरक्षण को लेकर महज राजनीति कर रहा है। आरक्षण को लेकर भाजपा ने सबसे अधिक कार्य किया है।
Published on:
08 Jan 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
