
हरी झंडी देकर रवाना करते वेटरनरी एंबुलेंस
योगी सरकार ने पशुओं के इलाज के लिए 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट को प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए भेजा है। गोंडा को भी 2 वेटरनरी मोबाइल यूनिट मिली है।
अब कोई भी पशुपालक किसान घर बैठे 1962 नंबर डायल कर पशुओं के इलाज के लिए वेटनरी एंबुलेंस मंगा सकता है। अभी तक पशुपालक और किसानों को पशुओं के इलाज के लिए पशु चिकित्सा केंद्र की दौड़ भाग लगानी पड़ती थी। इस समस्या से उन्हें अब छुटकारा मिल जाएगा।
24 घंटे उपलब्ध रहेगी सेवा
पशुओं के बीमार होने पर पशुपालक किसी भी समय 1962 नंबर डायल करके पशुओं की समस्या को दर्ज करा सकता। हेल्पलाइन की सुविधा 24 घंटे जारी रहेगी। समस्या दर्ज कराने के बाद डॉक्टरों की पूरी टीम घर पर पहुंचकर इलाज करेगी। इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
डायल करें हेल्पलाइन नंबर फ्री में मिलेगा इलाज
डीएम डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया प्रदेश सरकार पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है। इसी को लेकर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। सभी वेटरनरी यूनिट को पांच जोन में बांटा गया है। पशुपालन विभाग की हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1962 की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान हेल्पलाइन नंबर पर अपनी समस्या दर्ज करा कर पशु उपचार हेतु निशुल्क सुविधा प्राप्त कर सकता है।
Published on:
26 Mar 2023 05:47 pm

बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
