30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda News : अब पशुओं के इलाज के लिए नहीं लगानी पड़ेगी दौड़, सिर्फ इस नंबर पर करें कॉल, घर बैठे होगा इलाज

Gonda News पशुपालकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पशुओं के बीमार पड़ने पर पशुपालकों को अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सिर्फ एक कॉल करने के बाद घर पर पशुओं का इलाज होगा।

2 min read
Google source verification
हरी झंडी देकर रवाना करते वेटरनरी एंबुलेंस

हरी झंडी देकर रवाना करते वेटरनरी एंबुलेंस

योगी सरकार ने पशुओं के इलाज के लिए 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट को प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए भेजा है। गोंडा को भी 2 वेटरनरी मोबाइल यूनिट मिली है।

अब कोई भी पशुपालक किसान घर बैठे 1962 नंबर डायल कर पशुओं के इलाज के लिए वेटनरी एंबुलेंस मंगा सकता है। अभी तक पशुपालक और किसानों को पशुओं के इलाज के लिए पशु चिकित्सा केंद्र की दौड़ भाग लगानी पड़ती थी। इस समस्या से उन्हें अब छुटकारा मिल जाएगा।

24 घंटे उपलब्ध रहेगी सेवा

पशुओं के बीमार होने पर पशुपालक किसी भी समय 1962 नंबर डायल करके पशुओं की समस्या को दर्ज करा सकता। हेल्पलाइन की सुविधा 24 घंटे जारी रहेगी। समस्या दर्ज कराने के बाद डॉक्टरों की पूरी टीम घर पर पहुंचकर इलाज करेगी। इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

एनआईसी में मोबाइल बैटरी कार्यक्रम का प्रसारण देखते डीएम और अन्य अधिकारी गण IMAGE CREDIT: Patrika original

डायल करें हेल्पलाइन नंबर फ्री में मिलेगा इलाज

डीएम डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया प्रदेश सरकार पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है। इसी को लेकर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। सभी वेटरनरी यूनिट को पांच जोन में बांटा गया है। पशुपालन विभाग की हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1962 की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान हेल्पलाइन नंबर पर अपनी समस्या दर्ज करा कर पशु उपचार हेतु निशुल्क सुविधा प्राप्त कर सकता है।

यह भी पढ़ें;Chaitra Navratri 2023 Day 6: ऐसे करें मां कात्यायनी की पूजा, दूर होगी विवाह की बाधा, जाने पूजा विधि विधान और उपाय

Story Loader