16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करें 1500 रुपए प्रतिमाह करें जमा, वापस पाएं 35 लाख ऐसे करें अप्लाई, जानिए क्या है योजना

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में एक छोटा सा निवेश करें। इसके बदले में एक शानदार रकम की वापसी होगी।

2 min read
Google source verification
20230215_192009.jpg

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में कोई भी व्यक्ति 50 प्रतिदिन की बचत कर प्रतिमाह 1500 रुपए जमा कर सकता है। उसे एक निश्चित समय सीमा में 35 लाख रुपए तक वापस मिलेंगे।

भारतीय डाक विभाग का पूरी तरह से डिजिटलीकरण होने के बाद नई- नई स्कीमें आ रही हैं। पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना इन दिनों काफी प्रचलित है। कोई भी व्यक्ति इस योजना में प्रतिदिन 50 की बचत करके इस योजना में 1500 रुपए प्रति माह जमा कर सकता है। उसे 31 लाख से 35 लाख तक की वापसी होती है। यदि किसी कारण बस निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु 80 वर्ष की आयु में हो जाती है। पैसा उसकी नॉमिनी को बोनस के साथ पूरी रकम वापस मिल जाती है।

प्रधान डाकघर गोंडा IMAGE CREDIT: Patrika original

योजना में कौन कर सकता निवेश

ग्राम सुरक्षा योजना में 19 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी व्यक्ति पैसा जमा कर सकता है। इस योजना में एक हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का निवेश कर सकता है। निवेश करने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं। किस्त का भुगतान ग्राहक मंथली, तिमाही, छमाही और वार्षिक कर सकता है।

कब और कैसे मिलेगा पैसा

ग्राम सुरक्षा योजना के तहत कोई भी व्यक्ति 19 वर्ष की उम्र से योजना में पैसा जमा करता है। उसे 55 साल की आयु पूरी करने पर 31 लाख 60 हजार रुपए वापस मिलते हैं। 58 वर्ष की उम्र में 33 लाख 40 हजार और 60 वर्ष की उम्र में 34 लाख 60 हजार तथा 80 साल पूरे होने पर पूरी धनराशि ब्याज के साथ सौंप दी जाती है।

पॉलिसी लेने के 4 साल बाद ले सकते लोन

डाकघर की ग्राम सुरक्षा योजना में कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को लेने के बाद 4 साल बाद आप लोन भी ले सकते हैं। यदि किसी कारण बस पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति समय पर किस्त नहीं जमा कर पाता है। अगले महीने पूरी धनराशि का भुगतान करके फिर से पॉलिसी को शुरू किया जा सकता है।

प्रमुख अधीक्षक डाक मंडल गोंडा ने बताया ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस योजना में 19 साल से लेकर 55 साल तक कोई भी व्यक्ति पैसा जमा कर सकता है।