
एक महिला ने प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली को पत्र देकर अब्दुल कलाम लॉ कॉलेज के अध्यापकों पर परीक्षा में अवैध वसूली करने की शिकायत करते हुए पैसे ना दे पाने पर बेटे की पिटाई तथा परीक्षा में घंटों डिटेन करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है।
गोंडा जिले के फोरबिसगंज निवासिनी तरन्नुम ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका बेटा मौलाना अब्दुल कलाम ला कॉलेज में पढ़ रहा है। वह परीक्षा देने गया था। उससे 20 हजार रुपए की मांग की गई। पैसा ना दे पानी पर उसके बेटे को परेशान किया गया। 2 दिनों से उसे घंटो बाद काफी पर्चा दिया जाता है। कॉलेज के स्टॉप उसके साथ मनमानी कर रहे हैं। तरन्नुम ने बताया कि कॉलेज के अन्य छात्रों से भी अवैध वसूली किया गया है। उसके बातों पर भरोसा करें तो परीक्षा में कॉपी लिखने के लिए यह जबरन अवैध वसूली की जा रही है।
छात्र बोला- दो सर पकड़े थे, दो मार रहे थे, कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद
छात्र उबेद ने बताया कि उसका जूलॉजी का पेपर चल रहा है। पहले दिन उसे मात्र एक घंटा परीक्षा देने दिया गया। दूसरे दिन भी यही किया गया। छात्र का आरोप है कि उससे पैसा मांगा जा रहा था। पैसा ना दे पानी पर अध्यापक नाराज हैं। जिससे परीक्षा में व्यवधान करने के साथ-साथ पिटाई भी किया है। उसने कहा कि दो सर जी पकड़े थे। और दो मार रहे थे। पूरी घटना कॉलेज के कैमरे में कैद है। उसने तो यहां तक कह डाला कि जिन छात्रों ने पैसा दिया है वह बगल में बैठे रहते हैं। काफी उनकी कोई और लिखता है।
छात्र की मौत से कहा, तुम ज्यादा बोलती हो
तरन्नुम का आरोप है कि वह कॉलेज में पैसा क्यों मांग रहे हो बेटे को क्यों पीटा है इसकी जानकारी करने गई तो उससे कहा गया कि तुम ज्यादा बात करती हो, यहां से चली जाओ
अपर पुलिस अधीक्षक बोले- जांच के दिए गए आदेश
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि प्रकरण गंभीर है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। यदि जांच में कोई दोषी पाया जाता है। तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
18 May 2023 07:28 am

बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
