
यूपी में मौसम एक बार फिर बदल गया है। यहां मॉनसून एक्टिव होने से राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में आज यानी सोमवार सुबह तो यूपी के कई इलाकों में धुंध भी दिखी है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
यूपी के कई जिलों में पिछले दो दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 10 से 12 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पूर्वी यूपी में 10 और 11 सितंबर को तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग की माने तो आज से लेकर 12 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश पड़ सकती है। इस दौरान यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, महोबा, झांसी, रायबरेली, अमेठी, नोएडा, गाजियाबाद, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, ललितपुर समेत पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है।
Updated on:
30 Oct 2024 12:37 pm
Published on:
09 Sept 2024 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
