28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय इस दिन होगी बारिश, दो दिन 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

Seo desc : IMD alert two western disturbances are active there will be rain on this day,दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय इस दिन होगी बारिश, दो दिन 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

2 min read
Google source verification
वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय तस्वीर सोशल मीडिया से

वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय तस्वीर सोशल मीडिया से

up weather यूपी में मौसम फिर बिगड़ने वाला है। दिन में चमकीली धूप निकलने के साथ सुबह- शाम एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दिया है। पिछले सप्ताह हुई मूसलाधार बारिश और ओले गिरने से ठंड में इजाफा हुआ है। दो पश्चिमी बिछोभ एक साथ सक्रिय होने से यूपी में 12 और 13 मार्च को एक बार फिर बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए पूर्वानुमान जारी किया है।

up weather update: मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है। दिन में चमकीली धूप के साथ तेज पछुआ हवाओं के चलने से पिछले कुछ दिनों से यानी बारिश के बाद पड़ रही कड़ाके की ठंड से धीरे-धीरे निजात मिलने लगी है। दिन में तापमान भी बढ़ा है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 12 और 13 मार्च को एक बार फिर झमाझम बारिश होने के आसार बढ़ गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 मार्च को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल मौसम विभाग ने 10 मार्च तक कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है। इस दौरान मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। यूपी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री का अंतर रहा।

यह भी पढ़े : शादी का झांसा देकर एक साल तक युवती से करता रहा दुष्कर्म, फिर किया इनकार पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

IMD rain alert: इन जिलों में 12 और 13 मार्च को बन रहे बारिश के आसार

बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बारा ml lबोंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या सहारनपुर शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ ,गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलोंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया बिजनौर अमरोहा मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके में मेघ गर्जन आंधी तूफान और कुछ स्थानों पर ओले गिर सकते हैं।