गोंडा

IMD Rain alert : मानसून की ट्रफ लाइन 23 जिलों में भारी बारिश, यहां बिजली गिरने की चेतावनी

IMD Rain alert : पाकिस्तान और राजस्थान के बीच क्षेत्र में लो प्रेशर सिस्टम अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी हवाओं का दबाव बनने के कारण मानसून तेजी से सक्रिय हुआ है। IMD ने यूपी के 23 जिलों में आज भारी बारिश तथा कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया है। जाने अपने जिले के मौसम का हाल

2 min read
Sep 10, 2023

यूपी के गोंडा-बहराइच सहित पूरे पूर्वी यूपी में दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया है। आज इन जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। तापमान में 2 से 3 गिरावट दर्ज की गई है।

यूपी में मानसून ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। आईएमडी ने पूर्वी यूपी के गोंडा बहराइच सहित 23 जिलों में आज भीषण बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 11 और 12 सितंबर को भीषण आंधी तूफान आने की संभावना है। यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती जिले सहित पूर्वी यूपी के लगभग जिलों में अगस्त माह बीत जाने के बाद भी औसत से कम बारिश हुई है। जिससे कई जनपदों में सूखे जैसे हालात थे। अगस्त में कम हुई बारिश का कोटा मानसून सितंबर में पूरा कर देगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। पूर्वी यूपी के जिलों में किसानों को प्रकृति की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। कई ऐसे जिले हैं। जहां पड़ोसी देश नेपाल के पानी बैराजों के माध्यम से छोड़े जाने पर हजारों बीघे फसल तबाह हो गई है। वही उसी जिले के दूसरे हिस्से में बारिश न होने से फसले सूख रही थी। आईएमडी ने ताजा पूर्वनुमान जारी करते हुए दो दिनों तक गोंडा बहराइच सहित 23 जिलों में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया है। गुरुवार और शुक्रवार को मानसून एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाएगा। अगस्त माह में हुई कम बारिश का कोटा सितंबर में पूरा हो जाने की पूरी उम्मीद दिख रही है। शुक्रवार को यूपी के गोंडा जिले में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा।

इन जिलों में आज भारी बारिश 11, 12 सितंबर को आंधी तूफान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, मऊ, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में शुक्रवार और शनिवार दो दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

Updated on:
10 Sept 2023 08:32 am
Published on:
10 Sept 2023 06:55 am
Also Read
View All

अगली खबर