
,,,,
परसपुर थाना के गांव उल्टहवा माझा पंडित पुरवा निवासी राजेंद्र यादव का 10 वर्षीय पुत्र दीपांशु सोमवार की शाम घर से पसका बाजार दुकान के लिए निकला था। देर शाम तक वापस ना होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका। मंगलवार को खेत गए ग्रामीणों ने बच्चे का शव एक गन्ने के खेत में पड़ा देखा। बच्चे का शव मिलने की सूचना गांव पर पहुंचते ही आसपास के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक बच्चे की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंका गया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि परसपुर थाना के गांव उल्टाहवा माझा पंडित पुरवा गन्ने के खेत में एक बच्चे का शव मिला है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिली है कि यह बच्चा सोमवार की शाम अपने घर से पसका स्थित दुकान के लिए निकला था। स्थानीय फील्ड यूनिट के अलावा डॉग स्क्वायड व अन्य टीमें पूरे प्रकरण की जांच कर रहे पुलिस अन्य विधिक कार्यवाही कर रही है।
Published on:
23 Nov 2021 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
