
वोट के बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Lok Sabha elections2024: बहराइच जिले में नेपाल से सटे विकासखंड मिहीपुरवा के न्याय पंचायत आम्बा के चार गांव पंचायत के लोग लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। इसके लिए गांव के लोगों ने प्रधान की अगुवाई में बाइक रैली निकालकर धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन भी प्रशासन को सौपा है। गांव की दीवारों पर वोट बहिष्कार की बात लिख दी गई है। डिजिटल इंडिया के इस युग में इन ग्राम पंचायत की करीब 15 से 20 हजार की आबादी नेटवर्क की समस्या से जूझ रही है।
Lok Sabha elections2024: देश भर में जहां लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। निर्वाचन आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक कर रहा है। वही बहराइच जिले के नेपाल से सटे चार ग्राम पंचायत के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस बहिष्कार में गांव के प्रधान भी शामिल हैं। बहराइच मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर की दूरी पर आम्बा न्याय पंचायत में लगभग जनजाति के लोग रहते हैं। डिजिटल इंडिया के इस युग में इन ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या नेटवर्क बन चुकी है। यहां के लोग दूरसंचार सुविधाओं से दूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता विकास झांसा देकर वोट हासिल कर लेते हैं।
नेटवर्क की मांग को लेकर जनजातीय समुदाय ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बीते सप्ताह नेटवर्क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम, एसडीएम समेत जिले के आलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मांग रखी थी। लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी इन गांवों में नेटवर्क की समस्या जस के तस बनी हुई है। चुनाव के नज़दीक आते ही ग्रामीणों ने नेटवर्क की लड़ाई को तेज कर दिया है। तीन गांव के ग्राम प्रधानों की अगुवाई में जनजाति और अन्य समुदाय के सौ से अधिक ग्रामीणों ने गांवों में बाइक रैली निकालकर वोट बहिष्कार के नारे लगाए। इस मौके पर बेचन चौधरी, प्रधान श्यामलाल, प्रधान इकरार अंसारी, प्रधान बसन्तलाल, श्रवन कुमार, राजा चौधरी, हरिभगवान यादव, करम सिंह, बेचनलाल,भागीराम महंत, उमेस कुमार,मनोज कुमार, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।
Published on:
26 Feb 2024 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
