17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लॉक प्रमुख पद पर मुनीजर, रेखा और अरुंधती का निर्विरोध निर्वाचन तय

तीन विकास खंडों के ब्लॉक प्रमुखों द्वारा अभी पिछले माह त्याग पत्र दे दिया गया था, जिससे तीनों पद खाली हो गए थे।

2 min read
Google source verification
block Pramukh election

block Pramukh election

गोंडा. जिले के तीन विकास खंडों के ब्लॉक प्रमुखों द्वारा अभी पिछले माह त्याग पत्र दे दिया गया था, जिससे तीनों पद खाली हो गए थे। उक्त तीनों ब्लॉक पडऱी कृपाल, झंझरी व नवाबगंज में पूर्व मंत्री पंडित सिंह के परिजन ब्लॉक प्रमुख थे। उत्तर प्रदेश की सरकार बदलने के बाद तीनों ने त्यागपत्र दे दिया था, तब से यह पद खाली चल रहा है। शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों विकास खंडों में नामांकन प्रक्रिया शुरू कराई गई, जिसमें नामांकन का समय समाप्त होने तक पंडरी कृपाल से मुनीजर वर्मा, झंझरी से रेखा मिश्रा और नवाबगंज से सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के भाई की पत्नी अरुंधति सिंह ने नामांकन दाखिल किया। किसी अन्य द्वारा नामांकन न करने के कारण इन तीनों का ब्लॉक प्रमुख पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। केवल अधिकृत रूप से घोषणा होनी बाकी है।

प्रदेश में सरकार बदलते ही दिया था इस्तीफा
पूर्व में पंडरी कृपाल सेस पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह के भाई नरेन्द्र प्रताप सिंह झंझरी से मंत्री के पुत्र वतन सिंह और नवाबगंज से मंत्री के भाई महेश सिंह की पत्नी ब्लॉक प्रमुख रहीं तथा श्रद्धा सिंह मंत्री के भतीजे सूरज सिंह की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष थीं। सरकार बदलते ही सभी लोगों के त्याग पत्र देने से पद रिक्त चल रहे थे, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर अभी चुनाव होना है।

निर्विरोध प्रमुख चुना जाना तय
सत्ता परिवर्तन के बाद ब्लॉक प्रमुख के इस्तीफा देने के कारण रिक्त झंझरी, पडऱी कृपाल और नवाबगंज के प्रमुख पदों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन के पहले और अन्तिम दिन नवाबगंज ब्लॉक में अरूधंती सिंह, झंझरी ब्लॉक में रेखा मिश्रा व पडऱी कृपाल ब्लॉक में मुनीजर वर्मा ने अपना नामांकन पत्र भरा। इन प्रत्याशियों के नामांकन अवसर पर गोंडा सदर के विधायक प्रतीक भूषण सिंह मौजूद थे। नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख पद पर सांसद कैसरगंज के भाई की पत्नी अरूंधती सिंह के अकेले नामांकन पत्र भरने के कारण उनका निर्विरोध प्रमुख चुना जाना तय है। इसी प्रकार झंझरी ब्लॉक में सांसद कैसरगंज के पुराने सहयोगी दिवांगत अशोक मिश्र की पत्नी का निर्विरोध प्रमुख चुना जाना भ तय है। वहीं, पडऱी कृपाल ब्लॉक में मुनीजर वर्मा का भी निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है।

क्षेत्र पंचायतों की मीटिंग बुलाई जाएगी

इस मौके पर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि इन ब्लॉकों में प्रमुखों के इस्तीफा देने के कारण लंबे समय से विकास कार्य ठप था। प्रमुख पद का चुनाव सम्पन्न होने के तुरंत बाद विकास कार्य को तेज रफतार से संचालित कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। विधायक ने कहा कि विकास कार्य की प्राथमिकता तय करने हेतु शीघ्र ही इन क्षेत्र पंचायतों की मीटिंग बुलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें

image