
जब प्रेमी जोड़े को देखा ऐसी हालत में... मुंह छिपाते हुए बगल से निकले लोग, पुलिस भी देख रह गई हैरान
गोण्डा. साथ मरने और साथ जीने की दो युगल प्रेमियों की तमन्ना पर ग्रहण लग गया, आज प्रातः थाना खोडारे अंतर्गत एक गांव के बाहर तालाब के किनारे एक 20 से 25 वर्षीय युवती का शव और थोड़ी दूर पर एक पेड़ से जमीन पर फांसी लगी शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव के सड़ने की बदबू आ रही थी। देखते देखते यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर तहकीकात करना शुरू कर दी, लेकिन घण्टों प्रयास करने के बाद भी दोनो शवो की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
क्या है पूरा मामला ,प्रेमी युगल की लोग लगा रहे आशंका
थाना खोडारे से कुछ ही किमी दूरी पर स्थित पिपरा बारा खां गांव के बाहर एक सूखे तालाब और सागवान के बाग की तरफ कुछ लोग शौच के लिये गए थे तो देखा एक युवक की सागवान के पेड़ से फांसी लगे युवक का पैर का गुटना जमीन पर रखा मृत अवस्था में था और पास में ही तालाब के एक युवती के ऊपर कम्बल डाला था जिसके बाहर बाल दिख रहे थे जिसकी सूचना ग्राम प्रधान को और फिर ग्राम प्रधान ने खोडारे थाने को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष पहुंचकर एसपी को सूचना दी । जिस पर मख्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक हिरदेश कुमार और फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की ,लेकिन दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
चर्चाओं का बाजार गर्म
काफी प्रयास के बाद भी दोनो युवक युवतियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है और न ही यह पुष्ट हो पाया है कि दोनों के बीच क्या सम्बन्ध है लोग उम्र के हिसाब से प्रेमी युगल की बात कर रहे है। युवती के मुंह से झाग निकल रहा था और युवक का फांसी लगा शरीर जमीन पर गुठना के बल था इससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। यह भी नही कहा जा सकता कि युवक ने प्रेमिका को जहर देकर फांसी पर लटक गया क्योंकि जिस तरह से शव लटका था उससे उसकी मौत नही हो सकती।लोगो मे चर्चा है कि दोनों की हत्या कर शव यहां डाल कर आत्महत्या का रूप दिया गया है।
Published on:
07 Dec 2018 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
