
गोंडा के व्यवसायी केदार नाथ पांडे ने फ़िल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई The Kashmir Files फ़िल्म को देखने के लिए गोण्डा के कुंवर सिनेमाहॉल में दोपहर के 3:30 बजे का एक शो लोगों के लिए फ्री करवा दिया है। ताकि लोग मुफ्त में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देख सके। जिसके लिए उन्होंने सिनेमाहाल में 200 टिकटें बुक की हैं। आपको बता दें कि "द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म में बतौर अभिनेता अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती अभिनेता के रूप में किरदार निभा रहे हैं। द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से जिन हालातों में 90 के दशक में कश्मीर घाटी से जिन्हें पलायन करने के साथ जिन परिस्थितियों व तकलीफों के बीच उनका विस्थापन हुआ यह इस फ़िल्म में दिखाने की कोशिश की गई है। जहां इन दिनों हर तरफ इस फ़िल्म की चर्चा हो रही है। उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों में इस फिल्म को सरकार द्वारा टैक्स फ्री कर दिया गया है। ताकि लोग कम पैसे खर्च कर इस फिल्म को देख सकें।
द कश्मीर फाइल्स सिनेमा घरों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी धूम मचाए हुए है। जहां इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद से इस फ़िल्म से जुड़े सिनेमा प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के मुद्दे पर बनी बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज होने के बाद से ही देश के साथ ही विदेशों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार परफॉर्म कर रही है। उत्तर प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। इन सबके बीच प्रदेश के गोंडा जनपद में दिलचस्प खबर सामने आई है। कुंवर सिनेमा हॉल के मैनेजर राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि व्यवसायी व समाजसेवी केदारनाथ पांडेय ने शहर के कुंवर सिनेमाहॉल में लोगों के लिए 16 मार्च के दिन द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म का दोपहर 3:30 बजे का एक शो फ़िल्म देखने आने वाले लोगों के लिए 200 टिकटों की बुकिंग कर लोगों की एंट्री फ्री कर दी है। ताकि आमलोग ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मुफ्त में देख सकें। इस इल्म की टिकेट का पर आने वाला पूरा खर्च खुद बिजनेसमैन केदार नाथ पांडेय द्वारा वहन किया जाएगा। फ़िल्म देखने आने वाले दर्शक कल बुधवार 16 मार्च से गोंडा के कुंवर सिनेमाघर में इस फिल्म को मुफ्त में देख सकेंगे। गोंडा निवासी केदार नाथ पांडेय दिल्ली में बड़े व्यवसायी हैं। उनकी इस पहल से गोंडा के लोग सिनेमाघर में इस फिल्म को कल मुफ्त में देख सकेंगे। उन्हें इसके लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिनेमा हॉल के मैनेजर ने यह भी बताया कि आगे के दिनों में भी रोजाना का एक शो फ्री करने को लेकर भी व्यवसायी केंद्र नाथ पांडेय विचार कर रहे हैं।
Published on:
15 Mar 2022 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
